नए सीडीएस की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को नया CDS बनाया जा सकता है। हालांकि जनरल नरवणे का कार्यकाल पूरा होने में अभी 3 महीने का समय बाकी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नए सीडीएस की नियुक्ति का ऐलान अप्रैल महीने में हो सकता है।
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की पिछले महीने हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद अब सीडीएस का पद खाली है। लेकिन डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। थल सेना प्रमुख जनरल नरवणे का कार्यकाल 30 अप्रैल तक का है। सरकार कार्यकाल पूरा होने से पूर्व उन्हें अगला सीडीएस नियुक्त कर सकती है। नरवणे अभी सीनियर जनरल है तथा वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों की कमेटी के प्रेसिडेंट भी हैं।
सूत्रों का कहना है कि जनरल और उसके समकक्ष अधिकारी को सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। जिसमें नौ सेना एवं एयरफोर्स के प्रमुख आते हैं। लेकिन लेफ्टिनेंट जनरल जो जनरल पद पर प्रोन्नत होने की पूरी क्षमता है रखता हो, उसे ही सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो सरकार के पास अनेक विकल्प अभी मौजूद है, लेकिन अब तक किसी विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जनरल नरवणे की नियुक्ति की संभावनाएं ज्यादा व्यक्त की जा रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि सेना प्रमुख को कार्यकाल पूरा करने के बाद सीडीएक्स नियुक्त करने के पक्ष में केंद्र सरकार है। आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत को भी कार्यकाल पूरा होने के बाद चीफ आफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया था।
RELATED POSTS
View all