4pillar.news

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड में अपडेट करा लें ये जरूरी जानकारी, वरना नहीं उठा पाएंगे फायदा

दिसम्बर 10, 2022 | by

To avail the benefits of government schemes, update this important information in your Aadhar card, otherwise you will not be able to avail the benefits.

सरकारी और गैरसरकारी कामों के लिए Aadhaar Card अनिवार्य हो गया है। बैंक से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अब UIDAI ने आधार से जुड़े जरूरी अपडेट कराने की सलाह दी है। अगर आप भी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड में जरूरी जानकारी को अपडेट कर लें या करवा लें। आइये , जानते हैं क्या हैं वो जरूरी अपडेट्स ?

आज समय किसी सरकारी या गैरसरकारी योजना का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज हो गया है। भारत सरकार की तरफ से किसी भी नागरिक को उसके पुरे जीवन में एक बार ही आधार कार्ड का नंबर दिया जाता है। हालांकि , आप अपने आधार कार्ड में जरूरी अपडेट्स को कई बार करवा सकते हैं। जिसमें आपका नाम , पता और पिता का नाम जैसे अपडेट्स शामिल हैं। भारत के नागरिकों को आधार कार्ड देने का काम UIDAI का है। हाल ही में यूआईडीएआई ने आधार कार्ड से जुड़े जरूरी अपडेट की जानकारी दी है। संस्था ने कहा है कि आपके आधार कार्ड में POI और POA का अपडेट होना जरूरी है।

UIDAI ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा ,” विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमेशा POI और POA दस्तावेज को अपने आधार कार्ड में अपडेट रखें। आधार कार्ड में POI और POA डॉक्यूमेंट को अपडेट कराने के लिए ऑनलाइन 25 रुपए और ऑफ़ लाइन मोड में 50 रुपए देने होंगे। ”

आप अपने आधार कार्ड से घर बैठे इस तरह ले सकते हैं लाखों रूपये का लोन,जानिए पूरी प्रक्रिया

क्या है POI और POA ?

POI और POA को प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ़ एड्रेस भी कहा जाता है। इसको अपडेट कराने के लिए आपको जिनको कागजात की जरूरत पड़ती है , उनमें आपका फोटो और नाम दोनों होने चाहिए। PAN Card , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट जैसे डाक्यूमेंट्स की मदद के साथ आप इसे अपडेट करा सकते हैं।

आधार कार्ड में कितनी बार नाम बदलवा सकते हैं ?

आधार कार्ड में 12 अंकों की विशिष्ट संख्या होती है। जिससे संबंधित नागरिक का पता चलता है। इसमें स्थाई पता , माता-पिता का नाम , उम्र , मोबाइल नंबर सहित कई तरह की जानकारी होती है। UIDAI ने किसी भी आधार कार्ड धारक का नाम बदलनें की लिमिट तय कर रखी है। UIDAI के नियमानुसार कोई भी नागरिक अपने पुरे जीवन में दो बार ही अपने आधार कार्ड में नाम बदलवा सकता है। हालांकि , एड्रेस, मोबाइल और फोटो बदलवाने के लिए को सीमा तय नहीं की गई है।

RELATED POSTS

View all

view all