4pillar.news

पंजाबी सिंगर jazzy B का ट्विटर अकाउंट भारत सरकार ने करवाया ब्लॉक, किसान आंदोलन के समर्थन में लगातार कर रहे थे ट्वीट 

जून 8, 2021 | by

Government of India got the Twitter account of Punjabi singer jazzy B blocked, he was continuously tweeting in support of the farmer’s movement

भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत कनेडियन पंजाबी सिंगर jazzy B के ट्विटर अकॉउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है । पंजाबी सिंगर लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रहा था ।

माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर ने आज फेमस कनेडियन पंजाबी सिंगर jazzy B के ट्विटर अकॉउंट को ब्लॉक कर दिया है। उनके ट्विटर अकॉउंट को भारत सरकार के अनुरोध पर बंद कर दिया गया है। jazzy B के साथ साथ 3 अन्य लोगो के ट्विटर अकॉउंट पर भी रोक लगा दी गयी है।

बता दे सिंगर jazzy B किसानो द्वारा किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे थे। वे पिछले वर्ष दिसंबर से ही लगातार किसानो आंदोलन के पक्ष में सोशल मीडिया पर बयान दे रहे थे। जिसके चलते उनका ट्विटर अकाउंट बैन किया गया है।

हालाँकि jazzy B का ट्विटर अकाउंट सिर्फ भारत में ही बैन हुआ है। भारत से बाहर किसी अन्य देश से आईपी एड्रेस के तहत उनके अकॉउंट को एक्सेस किया जा सकता है। लेकिन भारत में रहते हुए उनके ट्वीट्स देख पाना संभव नहीं है।

इस मामले में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन ट्विटर की तरफ से कहा गया है कि अगर हमे किसी अधिकृत इकाई से वैध और उचित दायरे में अनुरोध प्राप्त होता है। समय समय पर कुछ चीजे रोकने की जरूरत हो सकती है। इस तरह की रोक उस विशेष क्षेत्रधिकार तक सीमित है, जिसने वैध क़ानूनी मांग जारी की है या जहाँ सामग्री स्थानीय कानून /कानूनों का उल्लंघन करते पाई गई हो।

RELATED POSTS

View all

view all