Site icon 4pillar.news

7th Pay Commission : नवरात्री के पर्व पर केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशन धारकों को दिया तोहफा, DA और DR में 4 फीसदी की हुई बढ़ौतरी

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को नवरात्रि के पर्व पर केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की गई है। यह घोषणा 1 जुलाई 2022 से लागू होगी और बकाया भी दिया जाएगा

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को नवरात्रि के पर्व पर केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की गई है। यह घोषणा 1 जुलाई 2022 से लागू होगी और बकाया भी दिया जाएगा।

DA में वृद्धि

सातवें वेतन आयोग के आधार पर सैलरी लेने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के दिए जाने वाले DA और DR में 4 फीसदी की वृद्धि पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को दिए जाने वाले वेतन में चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ गया है। डीए में घोषित की गई वृद्धि एक जुलाई 2022 से लागू होगी।

किसको कितना होगा लाभ ?

महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ौतरी होने के बाद अब किस स्लैब में किसको कितना फायदा होगा ,आइये इस बारे में जानते हैं। जिन कर्मचारियों का मूल वेतन 18000 रूपये है ,उनके वेतन में 4 फीसदी DA बढ़ने के बाद 720 रूपये की वृद्धि होगी। इस स्लैब में आने वाले कर्मचारियों को 8640 रूपये वार्षिक सालाना लाभ मिलेगा।

जिन कर्मियों की बेसिक पे 20000 रूपये है , उनको हर महीने 800 रूपये मंहगाई भत्ते के तौर पर अधिक मिलेंगे। इनको सालाना 8600 रूपये का लाभ होगा। बेसिक पे 25000 , मासिक वृद्धि 1000 , सालाना बढ़ौतरी 12000 रूपये।

बेसिक सैलरी 30000 हजार , मासिक और वार्षिक लाभ 1200 रूपये , 14400 रूपये। 40000 हजार मूल वेतन पाने वालों को हर माह DA 1600 रूपये और पुरे एक साल में 19200 रूपये मिलेंगे। पचास हजार मूल वेतन पाने वालों को हर माह  दो हजार रूपये महंगाई भत्ता मिलेगा। वार्षिक फायदा , 24000 रूपये। इसी तरह दो लाख मूल वेतन पाने वालों को हर महीने आठ हजार रूपये मंहगाई भत्ता मिलेगा , जिनको सालाना 96000 रूपये का लाभ मिलेगा।

आपको बता दें , आमतौर पर हर साल महंगाई भत्ते में मार्च और सितंबर महीने में बढ़ौतरी की जाती है। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते जुलाई2019 के बाद डेढ़ साल तक केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में कोई बढ़ौतरी नहीं की।

38 फीसदी हो गया

अब तक सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था , जो अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है।

Exit mobile version