Site icon 4PILLAR.NEWS

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी! केंद्र ने 4 फीसदी DA बढ़ाने को दी मंजूरी

Government Allowance: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी

Government Allowance:केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता बढ़कर 38 से 42 फीसदी हो गया है।

Government Allowance: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगभग 48 लाख कर्मचारियों और  70 लाख पेंशन धारकों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र ने केंद्रीयकर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। केबिनेट के इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 38 से 42 फीसदी हो गया है।

केंद्र ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। बढ़ी हुई दरें जनवरी 2023 से लागू होंगी। इसके साथ ही एरियर भी दिया जाएगा।  इस एलान के बाद सरकार पर हर साल 12815 करोड़ रुपए का आर्थिक भार पड़ेगा।

ये भी पढ़ें, OROP के लिए पूर्व सैनिकों को अब और नहीं करना होगा इंतजार, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने बताई तारीख

केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत DA में वृद्धि की है। इस फैसले के बाद 69.76 लाख पेंशन धारकों और 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा।

कितनी बढ़ेगी सैलरी ?

वेतन के हिसाब से देखें तो अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 18000 रुपए है तो 38 फीसदी के हिसाब से 6840 रुपए महंगाई भत्ता बनता है। वहीँ अब 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 42 फीसदी होने पर डीए बढ़कर 7560 रुपए हो जाएगा। जिसके बाद अब कम से कम मूल वेतन पाने वाले कर्मचारियों को हर माह 720 रुपए और सालाना 8640 रुपए का लाभ मिलेगा।

सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का तोहफा, अब खाते में आएंगे 90720 रुपए

पिछली बार कितना बढ़ा DA ?

केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई के अंत तक DA/DR में बढ़ोतरी करती है। हालांकि, जब से देश में कोरोना ने दस्तक दी है तब से महंगाई भत्ते के एलान में देरी देखने को मिली है। पिछली बार भी केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की थी। भत्ता 34 38 फीसदी बढ़ा था।

Exit mobile version