4pillar.news

पीएम नरेंद्र मोदी का निजी वेबसाइट ट्विटर एकाउंट हैकर ने हैक किया

सितम्बर 3, 2020 | by

PM Narendra Modi’s personal website Twitter account hacked

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर एकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है। हैकर ने पीएम मोदी के ट्विटर एकाउंट के हैक होने की जानकारी ट्वीट कर दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का narendramodi.in का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने पीएम के ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा ,” हाँ, यह ट्विटर एकाउंट  जॉन विक द्वारा हैक कर लिया गया है। हमने Paytm Mall को हैक नहीं किया है। ” हैकरों ने पीएम फंड से बिटकॉइन की मांग की है।

ट्विटर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ,” हैक किए गए एकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। सक्रिय रूप से जांच की जा रही है। “आपको बता दें, पीएम मोदी के वेबसाइट ट्विटर एकाउंट पर 26 लाख के करीब फॉलोवर हैं।

ट्विटर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ,” हम इस गतिविधि से अवगत हैं और हैक किए गए एकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठा रहे हैं। इस समय हम सक्रिय रूप से स्थिति की जांच कर रहे हैं। अभी तक हमें अन्य खातों के हैक होने की जानकारी नहीं है। ” किम कार्दशियन बराक ओबामा और रैपर जो बिडेन सहित कई अन्य के ट्विटर एकाउंट हैक हुएआपको बता दें जुलाई महीने में हैकर्स ने अमेरिका की प्रमुख हस्तियों के ट्विटर एकाउंट हैक कर लिए थे। हैकर्स ने लगभग 300 खाते हैक किए थे। जिनमें से प्रमुख नामों में , अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा,अरबपति अलोन मास्क, मॉडल किम कार्दशियन और अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन हैं।

RELATED POSTS

View all

view all