4pillar.news

Harnaaz Sandhu: बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, पोस्ट शेयर कर किया ऐलान 

दिसम्बर 12, 2024 | by pillar

Harnaaz Sandhu will make bollywood debut with baaghi 4

Harnaaz Sandhu: पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 4’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। हाल ही में उनकी डेब्यू मूवी…

Harnaaz Sandhu Bollywood Debut : हरनाज कौर संधू ने साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। वहीं अब यह खिताब जीतने के 3 साल बाद हरनाज बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म के बारे में जानकारी सामने आई है। दरअसल वे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 4’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है।

Harnaaz Sandhu बागी 4 से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

दरअसल कुछ समय पहले ही हरनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में बागी 4 की स्क्रिपट देखी जा सकती है और इसपर हरनाज का नाम लिखा है। इस फोटो को शेयर करते हुए पूर्व मिस यूनिवर्स ने लिखा, “12 दिसंबर के लिए हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रहेगी। आज मैं अपनी पहली फिल्म बागी 4 के साथ एक नए अध्याय में कदम रख रही हूँ। ठीक तीन साल पहले मुझे मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। और अब इस खास दिन पर मैं एक नई यात्रा पर निकल रही हूँ।”

Harnaaz Sandhu ने किया साजिद नाडियाडवाला का धन्यवाद

हरनाज ने आगे लिखा, “मैं इस अविश्वश्नीय अवसर के लिए दूरदर्शी गुरु साजिद नाडियाडवाला सर की बहुत आभारी हूँ। NGEF फैमिली में शामिल होना एक सपने के सच होने जैसा है। मुझ पर विश्वाश करने के लिए और मेरे बॉलीवुड सपने को हकीकत में बदलने के लिए मैं नदियडवाला ग्रैंडसंस का धन्यवाद करती हूँ। ऐसे प्रेरक व्यक्तियों से घिरे हुए इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनना अत्यंत सम्मान की बात है। यहां नई शुरूवात करने और सपनों का पीछा करने का मौका है।”

कब रिलीज होगी बागी 4

बता दे कि बागी 4 का निर्देशन A. Harsha कर रहे है। इस फिल्म में हरनाज संधू के अलावा टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आएंगी। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें : मलाइका अरोड़ा और हरनाज संधू की ‘चल छैंया’ गाने पर हुई डांस की टक्कर, फैंस ने इस सुंदरी को बताया बेस्ट

RELATED POSTS

View all

view all