Harshit Rana net worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हर्षित राणा, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू से पहले कमाए इतने करोड़
अक्टूबर 30, 2024 | by pillar

Harshit Rana net worth: हर्षित राणा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण से पहले क्रिकेटर ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है।
इन दिनों भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच टेस्ट मैच सीरीज चल रही है। सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और तीसरा मुकाबला एक नवंबर से 5 नवंबर तक खेला जाएगा। BCCI ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हर्षित राणा को उतारने का फैसला लिया है। राणा को जसप्रीत बुमराह की जगह मैदान में उतारा जाएगा।
हर्षित राणा का इंटरनेशनल डेब्यू
हर्षित राणा (Harshit Rana) को जसप्रीत बुमराह की जगह टेस्ट मैच में लेने की दो वजह बताई गई हैं। एक तो जसप्रीत बुमराह को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने सीरीज के लिए तरोताजा रखना है। दूसरा कारण हर्षित राणा का टेस्ट मैच में टेस्ट लेना है ताकि उनकी परफॉर्मेंस के बारे में पता चल सके और टीम इंडिया में आगामी मैचों में शामिल किया जा सके। उनका नाम भी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में शामिल है। इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मैनेजमेंट टीम उन्हें आजमाना चाहती है।
हर्षित राणा न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे डेब्यू?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों के हवाले से मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर्षित राणा को एक से पांच नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सिरिज्ज के अंतिम मैच में उतारा जाएगा। इसी के साथ राणा का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू होगा।
हर्षित राणा का क्रिकेट करियर
क्रिकेटर हर्षित राणा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से टीम इंडिया में डेब्यू किया था। वह अब तक घरेलू क्रिकेट में 10 फर्स्ट क्लास,14 लिस्ट A, और 25 T20 मैच खेल चुके हैं। युवा गेंदबाज T20 की 23 पारियों में 23.64 की औसत के साथ 28 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 43 और लिस्ट ए में 22 सफलताएं हासिल की हैं।
हर्षित राणा की net worth
- BCCI फीस : 65000 रुपए प्रतिदिन
- वार्षिक वेतन : 50 लाख
- आईपीएल फीस : 20 लाख रुपए
साल 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार,हर्षित राणा की कुल संपत्ति 5 करोड़ रुपए थी। जिसमें अब लाखों का इजाफा हो चूका है। हालांकि, अभी अभी BCCI ने राणा के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पर मुहर लगाने से इंकार कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि हर्षित राणा न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे।
RELATED POSTS
View all