हिना खान के पिता के निधन को दो महीने हों गए हैं। लेकिन आज भी हिना अपने पिता को भुला नहीं पाई हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने पिता के तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
आज 20 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस हिना खान अपने पिता को याद कर भावुक हो गई । एक्ट्रेस के पिता अब उनके साथ नहीं हैं। अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने फादर्स डे के मौके पर कुछ फोटोज शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट पर फोटोज शेयर की है। फोटोज शेयर करते हुए हिना ने लिखा- ” वास्तव में फादर्स डे (सच में ) 20 जून, आज आपको गए हुए पुरे दो महीने हो गए हैं पापा। हमनें यह फोटोज सात महीने पहले क्लिक की थी, और मैंने ये फोटो आपको नहीं देखने दी थी क्योंकि मैं इन्हे किसी खास मौके पर पोस्ट करना चाहती थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इन्हे आज पोस्ट करूंगी। आपको ये तस्वीरें देखनी थी पापा, जो हमने तय किया था। क्यों ??? मिस यू … हैप्पी फादर्स डे डैडी… आई लव यू ”
हिना के इस पोस्ट पर अभिनेत्री के फैंस के साथ साथ अन्य सितारों ने भी खूब कमेंट किए है। लोग हिना को स्ट्रांग बने रहने की सलाह दे रहें है।
आपको बता दे कि हिना अपने पिता के निधन के बाद काफी टूट चुकी थी। जब उनके पिता का निधन हुआ तो वे श्रीनगर में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए गई हुई थी। जैसे ही उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली वो तुरंत मुंबई लौटी। उसके बाद हिना कोरोना पॉजिटिव भी हो गई थी। अब जैसे-तैसे करके एक्ट्रेस ने खुद को संभाल है।;
प्रातिक्रिया दे