देश में COVID 19 संक्रमण के मामलों में प्रति दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं । भारत में पिछले 24 घंटे में 30093 नए कोरोना केस दर्ज हुए और 374 मरीजों की मौत हुई है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 20 जुलाई 2021 की रिपोर्ट में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों बीते एक दिन में थोड़ी दर्ज दिखाई गई । है स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पुरे देश में पिछले 24 घंटे में 30093 नए केस दर्ज हुए और 374 मरीजों की मौत हुई । इसी दौरान 45254 कोविड मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं ।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना संक्रमण के 3,11,74,322 कुल मामले हैं । जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 4,06,130 है । वहीँ अब तक 3,03,53,710 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं ।
कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक पुरे देश में 4,14,482 लोगों की जान जा चुकी है । वहीँ , भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 44,73,41,133 लोगों कोरोनाल सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 17,92,336 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।
बता दें, फ़िलहाल देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है । अभी तीसरी लहर आनी बाकि है । कोरोना संक्रमण की पहली दोनों लहरों के शुरुआत में संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा आए । जिसके बाद कम होते गए । चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों की राय है कि COVID 19 की तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर भी पड़ने वाला है । कोरोना की तीसरी लहर साल के अंत तक आने की आशंका जताई जा रही है ।
Be First to Comment