Hina Khan : कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने हॉस्पिटल से शेयर की दिल दहला देने वाली तस्वीर, सेलेब्स ने बंधाई हिम्मत 

Hina Khan : हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। वहीं हाल ही में उन्होंने हॉस्पिटल से एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देख फैंस…

मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। उन्होंने कुछ महीने पहले खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। इन दिनों हॉस्पिटल में हिना का इलाज चल रहा है और वे अक्सर अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैंस उन्हें हिम्मत दे रहे है।

Hina Khan का कैंसर के बीच हुआ ऐसा हाल

दरअसल हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्हें हॉस्पिटल की ड्रेस में देखा जा सकता है। इस दौरान हिना के एक हाथ में खून और प्लेटलेट्स की थैली है, तो वहीं दूसरे हाथ में यूरिन की थैली देखी जा सकती है।

इस फोटो को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, “हीलिंग के इस कॉरिडोर से मैं जीवन की ब्राइटर साइड की तरफ जा रही हूँ। एक-एक कदम लेकर आगे बढ़ रही हूँ। आभार, आभार और केवल आभार। दुआ।”

सेलेब्स ने बंधाई हिम्मत

हिना के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर उन्हें हिम्मत देते नजर आए। सुनील ग्रोवर ने लिखा, “जल्दी जल्दी ठीक हो जाओ।” आरती सिंह ने लिखा, “शेरनी, आपके लिए ढेर सारी दुआ।  भगवान आपके साथ है।”  दिलजीत कौर ने लिखा, “एक समय में एक स्टेप्स” बेबीका ध्रुवे ने लिखा, ‘एक योद्धा।” अंकिता लोखंडे ने लिखा, “दिल से आपके लिए ढेर सारी दुआ।” आयशा सिंह ने लिखा, “आपको ढेर सारा प्यार और दुआएँ।” इसके अलावा कंई फैंस ने भी कमेंट कर उन्हें हिम्मत दी है।

यह भी पढ़े : Hina Khan : ब्रेस्ट कैंसर से वजह से हिना खान ने कटवाए बाल, एक्ट्रेस की माँ का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top