Hobbs & Saw Movie ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में की ज़बरदस्त कमाई

युनिवेर्सल स्टुडिओज की फिल्म ‘हॉब्स एंड सॉ'(Hobbs & Saw Movie) ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर की ज़बरदस्त कमाई।

होलीवूड की फेमस सीरीज ‘फ़ास्ट एंड फ्यूरियस’ की फिल्म ”हॉब्स एंड सॉ’ हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। ‘ड्वेन जॉनसन’ ‘द रॉक’ और ‘जेसन स्टैथम’ अभिनीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज के दिन 13.15 करोड़ रुपए की कमाई की है।

कमाई के मामले में इस फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग मिली। इसके साथ ही ‘हॉब्स एंड सॉ’ फिल्म ओपनिंग के मामले में भारत में दूसरे नंबर पर आ गई है। तरण आदर्श के अनुसार भारत में ओपनिंग के मामले में ‘हॉब्स एंड सॉ’ ने ‘कैप्टेन मार्वल’ , द लायन किंग और ‘स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम’ को पछाड़ दिया है।

यूनिवर्सल स्टूडियोज की फिल्म ‘हॉब्स एंड सॉ’ ने शनिवार के दिन 15 करोड़ रूपए की कमाई की है। भारत में इस फिल्म को लेकर कमाई के मामले में बहुत उम्मीदें हैं।

डेविड लीच के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हॉब्स एंड सॉ’ में ‘ड्वेन जॉनसन’ और ‘जेसन स्टैथम’ के आलावा ‘इदरीश एल्बा’ और वनेश किर्बी भी मुख्य भूमिका में हैं। इदरीश इस फिल्म में खलनायक का किरदार निभा रहे हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top