4pillar.news

हॉलीवुड एक्ट्रेस अमांडा सेर्नी ने लोगों से ट्विटर पर पूछा भारतीय ईमानदार मीडिया नेटवर्क के बारे,लोगों ने सुझाये ये नाम

फ़रवरी 10, 2021 | by pillar

Hollywood actress Amanda Cerny asked people on Twitter about Indian Honest Media Network, people suggested this name

किसान आंदोलन का समर्थन कर मीडिया की सुर्ख़ियों में आई हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा सेर्नी ( Amanda Cerny ) लगातार किसानों के हक के लिए ट्वीट कर रही हैं। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने एक ब्यान जारी कर बाहरी लोगों को भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप न करने के लिए कहा है। लेकिन अमांडा सेर्नी , ग्रेटा थनबर्ग ,रिहाना, मिया खिलफा और मीना हैरिस सहित बहुत सारे विदेशी सेलेब्रिटीज भारतीय किसानों का समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा सेर्नी से एक ट्वीट कर भारतीय ईमानदार मीडिया नेटवर्क के बारे में जानकारी मांगी है ।

हॉलीवुड एक्ट्रेस अमांडा सेर्नी ने ट्वीटर पर लिखा ,” ईमानदार भारतीय मीडिया नेटवर्क कौन से हैं ? आइये, उन पर कुछ प्रकाश डालें और उन्हें प्यार करें।”

अमांडा सेर्नी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने जो नाम सुझाये हैं उनमें एनडीटीवी सबसे ईमानदार चैनल बताया गया है। इसके अलावा रॉफल रिपब्लिक नाम के एक यूजर ने जो नाम बताएं हैं। उनमें द कारवां इंडिया , द वायर ,आर्टिकल 14 लाइव ,स्क्रॉल , नेशनल हेराल्ड , द ललनटोप ,न्यूज़ लांड्री ,एनडीटीवी ,टेलीग्राफ इंडिया और द हिंदू  हैं।

बता दें, इन टीवी चैनलों,वेब पोर्टलों और प्रिंट मीडिया ने कभी भी किसी सरकार के दबाव में पत्रकारिता नहीं की है। इसलिए ये मीडिया प्लेटफार्म ईमानदार पत्रकारिता के दायरे में आते हैं।

आप अमांडा सेर्नी  के ट्वीट के जवाब में लोगों की प्रतिक्रियाएं देख सकते हैं। खबर छपने तक अमांडा सेर्नी के इस ट्वीट को 4600 से अधिक बहार रीट्वीट किया जा चूका है और 33 हजार लोगों ने लाइक किया है। आपकी नजर में सबसे ईमानदार मीडिया कौन से हैं कमेंट करके बताएं ।

RELATED POSTS

View all

view all