बॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम रिलीज होने बाद तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म ने अब तक लगभग दो अरब डॉलर की कमाई कर ली है।

Avatar फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी Avengers Endgame

हॉलीवु फिल्म एवेंजर्स एंडगेम रिलीज होने बाद तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म ने अब तक लगभग दो अर डॉलर की कमाई कर ली है।

‘एवेंजर्स एंडगेम’ इस साल की सबसे लोकप्रिय और चर्चा में रहने वाली फिल्म है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते भी ज़ोरदार कमाई की है। मनोरंजन जगत के जानकारों के अनुसार ‘एवेंजर्स एंडगेम’ फिल्म दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। पुरे विश्व में कमाई के मामले में एक नंबर पर फिल्म अभी तक अवतार है। मार्वल्स की एवेंजर्स एंडगेम ने अब तक 1 खरब 76 अरब 23 करोड़ 82 लाख 57 हजार 291 रुपए की कमाई कर ली है।

तीसरे हफ्ते भी दर्शक सिनेमा घरों में जाकर एवेंजर्स एंडगेम को देख रहे हैं। फिल्म एवेंजर्स एंडगेम का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीन फिल्मों की सूची में दाखिल हो गया है। ‘अवतार’ ‘टाइटेनिक’ और ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ये तीन फिल्में हैं जो पुरे World में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हैं।

आपको बता दें ,एवेंजर्स एंडगेम को ‘एंथनी रूसो’ और ‘जो रूसो’ ने निर्देशन दिया है। मार्वल्स सीरीज की ‘इंफिनिटी वार’ के बाद एवेंजर्स एंडगेम का दर्शकों को बहुत इंतजार था। एवेंजर्स एंडगेम फिल्म पूरी दुनिया के 4662 सिनेमा घरों में इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म में क्रिस इवांस ,रॉबर्ट डाउनी जूनियर ,मार्क रफैलो और क्रिस हेम्सवर्थ सहित अन्य कई बड़े अभिनेता हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *