
Fighter Movie Box Office Collection: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर फिल्म रिपब्लिक डे से एक दिन पहले रिलीज हो चुकी है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार शुरुआत की है। अब फाइटर की कलेक्शन के दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर मूवी 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर आउट होते ही दर्शक फाइटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, सिनेमाघरों में दस्तक देते ही फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म ने रिलीज डे पर शानदार शुरुआत की। वहीं,दूसरे दिन भी गणतंत्र दिवस की छुट्टी का काफी लाभ मिला है।
देशभक्ति पर आधारित एक्शन रोमांटिक फाइटर फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म के रोमांटिक और एक्शन सीन दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। फिल्म को देखने के लिए जनता सिनेमाघरों की तरफ भाग रही है। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की थी वहीं, अब फाइटर की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
हालांकि, शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की पठान और ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर फिल्म कम कलेक्शन हुआ है। फिल्म को रिलीज के दूसरे दिन रिपब्लिक डे की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है।
Fighter Movie बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 39 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने रिलीज के दिन 24 करोड़ रुपए की कलेक्शन की थी। इस तरह फाइटर मूवी ने दो दिन में 63 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर मूवी का बजट 250 करोड़ रुपए का है।
Fighter Movie स्टार कास्ट और बजट
देशभक्ति पर आधारित सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर मूवी में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर,संजीदा शेख, कर्ण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए का है।