4pillar.news

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर मूवी ने कमाई के मामले में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

अक्टूबर 3, 2019 | by pillar

Hrithik Roshan and Tiger Shroff’s War movie made a record at the box office on the first day in terms of earnings

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर मूवी बुधवार के दिन गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज हो गई है। वॉर मूवी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। वॉर फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में इस साल की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Hrithik Roshan और टाइगर श्रॉफ की War Movie

अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर मूवी ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए साल की दूसरी बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पछाड़ते हुए रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ वॉर मूवी ने साल की दूसरी बड़ी फिल्मों पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। साल 2019 की टॉप पांच फिल्मों की कमाई इस प्रकार है ।

War Movie की कमाई

  • वॉर : 53.35 करोड़ रुपए।
  • भारत : भारत 42.30 करोड़ रुपए।
  • मिशन मंगल 2916 करोड़ रुपए।
  • साहो : 24.40 करोड़ रुपए ( हिंदी वर्जन )
  • कलंक : 2160 करोड़ रुपए।

सबसे खास बात ये है की वॉर मूवी ने 53.35 करोड़ रुपए की कमाई सिर्फ हिंदी वर्जन की है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर मूवी को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। क्योंकि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार एकसाथ परदे पर आई है। वॉर मूवी को फिल्म समीक्षकों ने भी अच्छा रिस्पांस दिया है। ज्यादातर समीक्षकों ने वॉर मूवी को 5 में से 4 स्टार दिए हैं।

वॉर मूवी को भारत में 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया ,जिसमें हिंदी ,तमिल और तेलुगु शामिल हैं। वहीं विदेशों में फिल्म को 1350 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। कुल मिलाकर वॉर मूवी को 5300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया।

वॉर मूवी ने प्रीबुकिंग मामले में भी रिकॉर्ड बनाते हुए 32 करोड़ रुपए की कमाई की है। एक्शन,सस्पेंस ,थ्रिलर और देशभक्ति से प्रेरक वॉर फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।


आपको बता दें वॉर फिल्म की कहानी में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ खालिद का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी में हालत कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु चेला आपस में टकराने के लिए मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु को काबू करने के लिए चेले का इस्तेमाल किया जाता है। वॉर फिल्म में कार,बाइक ,हेलीकॉप्टर और पहाड़ों पर ज़बरदस्त एक्शन सीन फिल्माए गए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all