Lok Sabha Election 2024: ADR के विश्लेषण के अनुसार लोकसभा चुनाव में 105 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से लेकर 12वीं कक्षा पास तक घोषित की थी। लोकसभा चुनाव में 121 अनपढ़ उम्मीदवार खड़े थे। वे सब हार गए।
Lok Sabha Election 2024: एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने बताया कि चुनावी हलफनामे में खुद को अनपढ़ बताने वाले सभी 121 उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में एनडीए को 293 और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। अन्य को 17 सीटें मिली हैं।
चुनावी विश्लेषण करने वाली संस्था के अनुसार, इस बार लोकसभा चुनाव में 19 फीसदी ( कुल 105) उम्मीदवारों ने अपने चुनावी हलफनामें में शैक्षणिक योग्यता 5वीं कक्षा से 12 कक्षा तक के बीच घोषित की। वहीं, 77 प्रतिशत ( 420 ) प्रत्याशियों अपने हलफनामे में स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री घोषित की थी। ADR ने बताया कि 17 प्रत्याशी डिप्लोमा होल्डर हैं।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार केवल दो अनपढ़ प्रत्याशी ही जीते हैं। इन दोनों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं आस घोषित की थी। वहीं, चार नवनिर्वाचित सदस्य केवल आठवीं पास हैं। 34 नवनिर्वाचित एमपी केवल दसवीं पास हैं और 65 ने बाहरवीं तक की पढ़ाई की है।
रिपोर्ट में पता चला कि पांच जीतने वाले उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है। जिनमें से 3 महिला उम्मीदवार है। एक अन्य रिपोर्ट में पता चला कि चुनाव में जीतकर लोकसभा पहुंचने वाले अधिकतर नवनिर्वाचित सांसदों ने कृषि को अपना पेशा बताया है। 18वी लोकसभा ले लगभग चार प्रतिशत सदस्य डॉक्टरी के पेशे से जुड़े हुए हैं। वहीं, सात फीसदी सदस्य वकालत के पेशे से जुड़े हुए हैं।
क्या लोक सभा चुनाव 2019 में हुई थी गड़बड़ी? एडीआर ने दायर की याचिका
Electoral Bonds: ADR ने SBI के खिलाफ अदालत की अवमानना के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
Indian Chinese clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना और चीनी PLA के बीच… Read More
Malaika Fatehi Dance: मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का का नया प्रोमो… Read More
France beat Morocco : फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0… Read More
Delhi Acid Attack Case : जब एक लड़की पर एसिड फेंका जाता है तो उसकी… Read More
Pathan Shah:शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ( Pathan ) के रिलीज से… Read More
Avatar The Way Of Water: जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म अवतार : द वे ऑफ़… Read More