4pillar.news

Ashwarya Rai Case: जया बच्चन का गुस्सा उनके परिवार और बच्चों पर निकाला जा रहा है: संजय राऊत

दिसम्बर 21, 2021 | by

Ashwarya Rai Case: Jaya Bachchan’s anger is being taken out on her family and children: Sanjay Raut

Aishwarya Rai Panama Papers Leak Case: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जया बच्चन विपक्षी दलों के साथ खड़ी है। केंद्र की मोदी सरकार जया बच्चन से नाराज है। इसलिए उनका गुस्सा उनके बच्चों और परिवार पर निकाला जा रहा है।

पनामा पेपर्स लीक मामले में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार के दिन प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेज कर दिल्ली तलब किया। पनामा पेपर्स मामले में ईडी ने ऐश्वर्या राय से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की। इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्य सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।

ये भी पढ़ें,पनामा पेपर्स लीक मामले में ED ने ऐश्वर्या राय बच्चन को किया तलब, पूछताछ जारी

संजय राउत ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है। ऐश्वर्या राय से ईडी द्वारा पूछताछ पर संजय राउत ने कहा ,” जया बच्चन के लिए जो गुस्सा है वो केंद्र सरकार उनके परिवार वालों पर निकाल रही है। ”

राज्य सभा में भड़की जया बच्चन

जिस समय प्रवर्तन निदेशालय ऐश्वर्या राय से पनामा पेपर मामले में पूछताछ कर रहा था। ठीक उसी समय समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद जया बच्चन सदन में पीएम मोदी सरकार पर जमकर हमले कर रही थी। जया के बोलने पर बीजेपी सांसदों ने टोकाटोकी शुरू की तो वह भड़क उठी। उन्होंने कहा ,” आपके (बीजेपी ) बुरे दिन आने वाले हैं। यह मेरा शाप है। आप लोगों की तरफ से और क्या अपेक्षा की जा सकती है ? आप लोगों को बोलने नहीं देते। लीजिए हम सबका गला घोंट दें। आप ही सदन चलाएं। आप संसद के बाहर बैठे 12 सांसदों के साथ क्या कर रहे हैं ? हमे इंसाफ चाहिए। लेकिन सत्ताधारियों से इसकी उम्मीद नही की जा सकती। ” इस तरह उन्होंने सदन जमकर अपनी भड़ास निकाली।

वर्ष 2016 लीक हुए थे पनामा पेपर्स

गौरतलब है,पनामा पेपर्स लीक मामला साल 2016 में उजागर हुआ था। जिसमें भारत के करीब 500 नामी हस्तियों के नाम सामने आए। जिनमे बॉलीवुड जगत , राजनीतिक जगत और कई मशहूर बिजनेमैन लोगों के नाम शामिल हैं।

RELATED POSTS

View all

view all