P V Sindhu medal: पीवी सिंधु ने मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता

पीवी सिंधु ने बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता

PV Sindhu medal: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।

PV Sindhu medal: पीवी सिंधु ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता

सिंधु की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।Commonwealth Games 2022 : P V Sindhu CWG 2022 : भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। सिंधु की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता

राष्ट्रमंडल खेलों के महिला बैडमिंटन एकल मुकाबले में भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने कनाडा की Michelle Li को करारी शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।  पीवी सिंधु ने CWG 2022 में गोल्ड मेडल जीता है। सिंधु ने Canada की मिशेल को 21-15 21-13 से हराया है।

दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सोमवार को राष्ट्र्मंडल खेलों में कनेडियन बैडमिंटन प्लेयर ली को सीधे गेम में हराकर स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले पीवी सिंधु और मिशेल ली की भिड़ंत 2014 ग्लास्गो में हुई थी।

मिशेल ने सिंधु को सेमीफाइनल में हरा दिया था। अब सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरानी हार का बदला चुकता कर दिया है। वो भी फाइनल में गोल्ड मेडल के साथ जीतकर। 2014 में मिशेल ली ने ग्लास्गो में गोल्ड मेडल जीता था। जबकि सिंधु को ब्रॉन्ज मेडल मिला था।

अब अलग अलग देशों में पीवी सिंधु और मिशेल ली की 11 बार भिड़ंत हो चुकी है। जिनमें से पीवी सिंधु ने मिशेल ली को 9 बार शिकस्त दी है। पीवी सिंधु का राष्ट्रमण्डल खेलों में यह तीसरा व्यकितगत मेडल है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सिंधु को बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा ,” अभूतपूर्व ! पीवी सिंधु ,चैंपियनों को चैंपियन। वह बार बार दिखाती है कि उत्कृष्टता क्या है। उनका समर्पण और प्रतिबद्धता विस्मयकारी है। राष्ट्रमंडल खेलों सस्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। ”

CWG 2022 में पीवी सिंधु की इस जीत के साथ भारत ने अब तक 19 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। भारत ने कुल 56 मेडल जीत लिए हैं। Published on: Aug 8, 2022 at 16:37


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टैगस:

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *