4pillar.news

भारत में पिछले एक दिन में 16505 नए कोरोना मामले और 214 मरीजों की मौत

जनवरी 4, 2021 | by pillar

16505 new corona cases and 214 patients died in last one day in India

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10340470 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 16505 नए कोरोना केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 4 जनवरी 2021, मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, भारत कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10340470 हो गए हैं। जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 243953 है। राहत की बात ये है कि अब तक 9946867 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में जब से कोविड महामारी फैली है तब से लेकर 3 जनवरी 2021 तक 149649 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 16505 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 214 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले एक दिन में 19557 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार, 3 जनवरी 2021 तक देश भर में 175635761 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिसमें से 735978 कोविड सैंपल कल लिए गए।

ख़ुशी की बात ये है कि भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है।रविवार के दिन ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडियन (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

RELATED POSTS

View all

view all