4pillar.news

कोरोना का कहर : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले हुए 2.61 लाख पार और 1501 मरीजों की मौत

अप्रैल 18, 2021 | by pillar

Corona’s havoc: In the last 24 hours in India, cases of corona infection crossed 2.61 lakh and 1501 patients died

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा जा रहे हैं । पिछले चार दिनों से हर रोज देश में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख से अधिक आ रहे हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 18 अप्रैल 2021 रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब 177150 मरीजों की मौत हो चुकी है । वहीँ सक्रिय मामलों की संख्या 1801316 है । कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 12809643 है ।

कोरोना रिपोर्ट

  • कोरोना संक्रमण के देश भर में कुल मामले : 1,47,88,109
  • मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए : 1,28,09,643
  • सक्रिय मरीज : 18,01,316
  • कोविड महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या : 1,77,150

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए अब तक 12,26,22,590 लोगों का टीकाकरण किया जा चूका हैं ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में अब तक 26,65,38,416 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 15,66,394 कोविड सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।

भारत में पहली बार है जब पिछले 24 घंटे में इतने ज्यादा मामले आये हैं।  लगातार चौथा दिन है है जब 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all