4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के नए मामले 3.49 पार और 2767 मौतें

अप्रैल 25, 2021 | by pillar

In the last 24 hours in India, new cases of COVID 19 infection crosses 3.49 and 2767 deaths

देश भर में हर रोज कोरोना वायरस का संक्रमण मामले 3 लाख से ज्यादा आ रहे हैं भारत में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 2682751 है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 25 अप्रैल 2021,रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 349691 आए हैं । इसी दौरान 2767 मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में 217113 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं । बता दें, देश में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण और मौतों के मामले आए हैं । Summer vacation 2021: कोरोना के बढ़ते कहर के कारण स्कूलों में समय से पहले घोषित किए ग्रीष्मकालीन अवकाश ,जानिए कहाँ कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल 

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस समय कोविड संक्रमण के कुल मामले 16960172 हैं । देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 2682751 है । वहीँ पुरे भारत में कोरोना महामारी को मात देकर 14085110 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं । भारत में 25 अप्रैल तक कोरोना वायरस महामारी के कारण 192311 मरीजों की जान जा चुकी है । भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के नए मामले 3.32 लाख पार और 2263 मौतें

वहीँ,भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 140916417 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है । अभी तक 45 साल से अधिक उम्र वाले मरीजों को वैक्सीन दी जा रही है । केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार एक मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी ।

RELATED POSTS

View all

view all