Coronavirus News: भारत में फिर तेजी से फैलने लगा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में आए 328 नए केस,एक की मौत

देश भर में हर रोज कोरोना वायरस का संक्रमण मामले 3 लाख से ज्यादा आ रहे हैं भारत में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 2682751 है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 25 अप्रैल 2021,रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 349691 आए हैं । इसी दौरान 2767 मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में 217113 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं । बता दें, देश में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण और मौतों के मामले आए हैं । Summer vacation 2021: कोरोना के बढ़ते कहर के कारण स्कूलों में समय से पहले घोषित किए ग्रीष्मकालीन अवकाश ,जानिए कहाँ कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल 

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस समय कोविड संक्रमण के कुल मामले 16960172 हैं । देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 2682751 है । वहीँ पुरे भारत में कोरोना महामारी को मात देकर 14085110 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं । भारत में 25 अप्रैल तक कोरोना वायरस महामारी के कारण 192311 मरीजों की जान जा चुकी है । भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के नए मामले 3.32 लाख पार और 2263 मौतें

वहीँ,भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 140916417 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है । अभी तक 45 साल से अधिक उम्र वाले मरीजों को वैक्सीन दी जा रही है । केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार एक मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Shraddha Kapoor पेट डॉग्स Shyloh और Small के साथ एन्जॉय किया संडे Jersey Postponed: शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन Urfi Blouse: बिन ब्लाउज के साड़ी पहन उर्फी जावेद करने लगी डांस Actress Munmun Dutta की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी Neha Bedi: नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार बने माता-पिता Womens Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया Saroj Sood: सोनू सूद मां के बर्थडे पर हुए भावुक, शेयर की फोटो