4pillar.news

भारत ने पहले T20I मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराया, तोडा पाकिस्तान का ये रिकॉर्ड

फ़रवरी 25, 2022 | by

India beat Sri Lanka by 62 runs in the first T20I match, broke Pakistan’s record

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर श्रीलंका के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 137 ही बना पाई। ईशान किशन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

भारत ने गुरुवार के दिन लखनऊ के BRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी 20 मैच में दो विकेट खोकर श्रीलंका के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है।

गुरुवार के दिन खेले गए पहली टी 20 मैच में ईशान किशन ने अपने क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ईशान ने 56 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।  ईशान किशन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

आपको बता दें , पहले टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को हराने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, पाकिस्तान ने साल 2018 में टी 20 मैचों में लगातार 9 मैच जीतने का कारनामा किया था। वहीँ भारतीय टीम ने गुरुवार के दिन लगातार 10 मैच जीतकर पाकिस्तान को इस स्पर्धा में पछाड़ दिया है।

लखनऊ के क्रिकेट ग्राउंड में रोहित शर्मा ने भी गजब रिकॉर्ड बनाया है। रोहित शर्मा ने अपने टी 20 क्रिकेट के करियर में 3307 रन बना लिए हैं। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ दिया है। शर्मा ने 115 पारियों में 3307 रन बनाए हैं। जबकि मार्टिन गुप्टिल ने 108 पारियों में 3208 रन बनाए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all