नेहा कक्कड़ ने पंजाबी गाने पर दिखाए क्यूट एक्सप्रेशन,देखें मजेदार वीडियो
जनवरी 14, 2021 | by pillar
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में नेहा कक्कड़ का अंदाज देखने लायक है।
नेहा कक्कड़ सिंगिंग और डासिंग के अलावा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। जिसमें वह ‘मेरा आवाज सुनने नूं दिल करदा’ पंजाबी गाने पर शानदार एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं।फैंस को उनका ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। यहां तक की उनके अंदाज को देखकर पति रोहनप्रीत सिंह भी खुद कमेंट करने से नहीं रोक पाए।
दरअसल नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,” मेरा आवाज सुनने नूं दी करदा।” जिसपर उनके पति सरदार रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा,” ब्यूटीफुल। प्लीज कॉल मी ना।” कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अभी अधिक बार देखा जा चूका है। लोग उनके अंदाज को देख्रकर खूब कमेंट कर रहे हैं।j
नेहा कक्कड़ ने इससे पहले पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली लोहड़ी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।जिनमें दोनों की जोड़ी बहुत शानदार लग रही है।
पिछले दिनों नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ‘नेहु दा ब्याह’ गाने में एक साथ नजर आए थे।जिसमें दोनों की शादी की तैयारियाँ के बारे में दिखाया गया है।फैंस को उनका ये वीडियो सॉन्ग बहुत पसंद आया।
RELATED POSTS
View all