सिंगर नेहा कक्कड़ ने स्टेज पर मचाया धमाल , देखें वीडियो

सिंगर नेहा कक्कड़ देशभर में संगीत कार्यक्रम करती रहती हैं। उनकी आवाज का जादू लोगों केबीच खूब चलता है। नेहा अपनी गायिकी और डांस के लिए जानी जाती हैं।

नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है।जिसको अब तक 1,203,994 लोगों ने देखा है। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो ने टोटल धमाल मचा रखा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है नेहा अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है और लोग उनके गाने को सुनकर झूम रहे हैं। नेहा के इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैंऔर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

Catch Me Perform Live at #PepsiMirchiMusicAwards 😎 #Tonite at 8pm. on @zeetv 🤗 . @radiomirchi @Pepsiindia @SmuleIndia @Nokiamobile @MXPlayer . #MUA : @ritikavatsmakeupandhair . Outfit by @aanchalkhannastudio . Styled by @styledose1 . Jewellery: @rimayu07 . #NehaKakkar #Nehearts

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा कक्कर हर रोज सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती हैं। उनके वीडियो को लोगखूब देखते हैं। कक्कड़ गाने के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी मशहूर हैं। उनके डांस और गाने लोग दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके अगले वीडियो का इंतजार करते रहते हैं। जैसे ही उनका कोई भी वीडियो शेयर होता है लोग धड़ाधड़ देखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

#Hyderabad Tonight! ♥️😇 #NehaKakkarLive #16thMarch . . #NehaKakkar

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा कक्कड़ के हर गाने में एक नया जोश होता है। उनके हर गाने में एक जबरदस्त अंदाज होता है। ऐसा कोई मौका नहीं आता जब नेहा कक्कड़ अपने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर न करती हो।जैसे ही वह नए गाने या वीडियो को अपलोड करती हैं ,उनके फैंस वीडियो को तुरंत शेयर भी करते हैं।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *