सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज पीसी घोष बनेंगे देश के पहले लोकपाल
पूर्व जस्टिस पीसी घोष के आलावा लोकपाल में चार उच्च न्यायालय पूर्व जज ,चार आईपीएस और अन्य सेवाओं से सेवानिवृत अधिकारी भी शामिल होंगे।
सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस पीसी घोष भारत के पहले लोकपाल बनेंगे। जस्टिस पीसी घोष ने ही शशिकला को करप्शन के एक मामले में दोषी ठहराया था। जस्टिस घोष के अलावा इस लोकपाल में चार हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज ,आईपीएस अधिकारी आईएएस अधिकारी और अन्य सेवाओं से सेवानिवृत हुए अधिकारी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ,चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया रंजन गोगोई और सीनियर अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की वाली समिति ने जस्टिस पीसी घोष के नाम का चयन किया।
जस्टिस पीसी घोष मई 2017 में सर्वोच्च न्यायालय से सेवा निवृत हुए थे। जस्टिस घोष कोलकाता और आंध्रप्रेदश हाई कोर्ट के न्यायाधीश भी रह चुके हैं। न्यायालय से रिटायर होने के बाद जस्टिस घोष मानव अधिकार आयोग
के मेंबर भी रह चुके हैं। उनका पूरा नाम पिनाकी चंद्र घोष है।
लोकपाल की घोषणा के बारे में जानकार बहुत खुशी हुई. यह देश की सभी भ्रष्टाचार विरोधी प्रणालियों को मज़बूत करेगा और सभी स्तरों पर सतर्कता के काम को बढ़ावा देगा. इस उद्देश्य का नेतृत्व करने और इस पर डटे रहने केलिए मैं अन्ना हज़ारेजी का धन्यवाद करना चाहूँगी. जय हिन्द
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) March 17, 2019