India Got Latent Case: रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी आज अपना बयान दर्ज कराने के ले महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे। इस दौरान दोनों मीडिया से बचते नजर आए।
इंडिया गोट लेटेंट (India Got Latent Case) मामले में अपना ब्यान दर्ज कराने के लिए यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी आज महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे। इन दोनों को ब्यान दर्ज कराने के लिए समन भेजा गया था। गौरतलब है कि इससे पहले इलाहबादिया ने डिजटली अपने बयान दर्ज कराने के लिए रिक्वेस्ट की थी, हालाँकि इसे ठुकरा दिया गया था।
India Got Latent Case, इलाहबादिया-चंचलानी ने दर्ज कराया ब्यान
ब्यान दर्ज कराने के बाद चंचलानी और इलाहबादिया जल्दी से अपनी गाड़ियों में बैठकर निकल गए। इस दौरान रणबीर कैमरों से अपना मुँह छिपाते नजर आए।
बता दे कि रणवीर इलाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडिया गोट लेटेंट पर माता-पिता के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में बवाल मच गया था। सोशल मीडिया पर इस शो के सभी जजों को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था और लोगों ने इंटरनेट पर कंटेंट से जुड़े नियमों में बदलाव की मांग भी की थी।
रणवीर इलाहबादिया ने मांगी थी माफी
हालाँकि मामले को बढ़ता देख इलाहबादिया ने तुरंत एक वीडियो शेयर करते हुए माफी भी मांग ली थी। यूट्यूबर ने कहा था कि उनसे बड़ी गलती हो गई और इंडिया गोट लेटेंट पर उन्होंने जो कहा, वो उन्हें नहीं कहना चाहिए था।
समय रैना ने डिलीट कर दिए थे सारे एपिसोड
वहीं समय रैना ने भी इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो इंडिया गोट लेटेंट के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए थे। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हे कहा था, “ये सब जो भी हो रहा है, वो मेरे लिए संभालना काफी मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडिया गोट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए है। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों का पूरा सहयोग करूँगा कि उनकी जाँच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।”
प्रातिक्रिया दे