Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख, 255287 डिस्चार्ज और 2795 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख, 255287 डिस्चार्ज और 2795 की मौत

कोरोना संक्रमण रिपोर्ट

देश में COVID 19 की लहर थोड़ा धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख दर्ज हुए हैं और  255287 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं ।

स्वास्थ्य  एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 1 जून 2021 की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामलों भारी कमी आई है । देश में पिछले 24 घटों में 127510 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। बीते एक दिन में 255287 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं । जबकि 2795 लोग कोविड महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं ।

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस समय कोरोना के कुल मामले 28175044 हैं । जिसमें से 25947629 मरीज ठीक हुए हैं । कोविड के कारण अब तक 331895 लोग अपनी जान गवा चुके हैं । इन सबके बाद अब भारत में 1895520 सक्रिय मामले हैं ।

वहीँ कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत देश भर में मंगलवार सुबह तक 216046638 लोगों कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है । देश में इस समय रिकवरी रेट 92.09 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट 6.62 प्रतिशत पर आ गया है ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार , देश भर में 31 मई तक 346792257 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 1925374 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।

ये भी पढ़ें ,योग गुरु रामदेव के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन 1 जून को करेगी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें , भारत में पिछले 24 घंटों में 152734 नए COVID19 मामले, 238022 डिस्चार्ज और 3128 मौतें हुई

Exit mobile version