देश में COVID 19 की लहर थोड़ा धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख दर्ज हुए हैं और 255287 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 1 जून 2021 की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामलों भारी कमी आई है । देश में पिछले 24 घटों में 127510 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। बीते एक दिन में 255287 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं । जबकि 2795 लोग कोविड महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं ।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस समय कोरोना के कुल मामले 28175044 हैं । जिसमें से 25947629 मरीज ठीक हुए हैं । कोविड के कारण अब तक 331895 लोग अपनी जान गवा चुके हैं । इन सबके बाद अब भारत में 1895520 सक्रिय मामले हैं ।
वहीँ कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत देश भर में मंगलवार सुबह तक 216046638 लोगों कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है । देश में इस समय रिकवरी रेट 92.09 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट 6.62 प्रतिशत पर आ गया है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार , देश भर में 31 मई तक 346792257 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 1925374 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।
ये भी पढ़ें ,योग गुरु रामदेव के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन 1 जून को करेगी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
ये भी पढ़ें , भारत में पिछले 24 घंटों में 152734 नए COVID19 मामले, 238022 डिस्चार्ज और 3128 मौतें हुई
Be First to Comment