भारत में कोविड-19 महामारी का संकट जारी है । स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में 366161 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 10 मई 2021,सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में COVID19 संक्रमण के 366161 नए मामले दर्ज किए गए हैं । देश भर में पिछले 24 घंटे में 353818 मरीज कोरोना महामारी को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं । वहीँ ,इसी दौरान 3754 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 22662575 कुल मामले हैं । जिनमें से 18671222 लोग कोरोनावायरस महामारी को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं । पुरे भारत में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 3745237 है । जबकि कोविड महामारी के कारण अब तक देशभर में 2 लाख 46 हजार 116 मरीजों की जान जा चुकी है ।
ये भी पढ़ें,इंडियन आर्मी में 83 महिला जवानों का पहला बैच हुआ शामिल
वहीँ भारत में चल रहे कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 70176603 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है । बता दें, 1 मई 2021 से 18 वर्ष की उम्र वाले लोगों को कोविड वैक्सीन दिया जाना शुरू हो चूका है। इससे पहले दो चरणों में फ्रंट लाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई । एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन की खुराक दिया जाना शुरू हो चूका है ।
प्रातिक्रिया दे