भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 3.92 लाख और 3689 मरीजों की मौतें हुई
मई 2, 2021 | by pillar
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहार का कहर जारी है । भारत में पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस 3.92 लाख से अधिक आए हैं । इसी दौरान 3689 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
भारत में COVID19 संकट गहराता जा रहा है । देश में पिछले 9 दिनों से लगातार 3 लाख अधिक मामले हर रोज दर्ज हो रहे हैं ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 2 मई 2021 रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3.92 लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं ।
भारत में पिछले 24 घंटे में 392488 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 3689 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 307865 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कोरोना रिपोर्ट 2 मई 2021
- भारत में कोरोना संक्रमण कुल केस : 19557457
- अब पुरे भारत में ठीक होकर डिस्चार्ज हुए : 15992271
- देश भर कुल सक्रिय मामले : 3349644
- कोरोना संक्रमण के कारण मौतें : 215542
वहीँ India में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 156816031 लोगों कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है । देश भर 1 मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक वाले लोगों को वैक्सीन की डोज देना शुरू हो गया है । हालांकि वैक्सीन के आभाव में अभी तक संपूर्ण भारत में यह मुहीम शुरू नहीं हो पाई है ।
ये भी पढ़ें ,भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 290142339 के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 1804954 कोरोना सैंपल टेस्ट कल यानि 1 मई को लिए गए हैं ।
RELATED POSTS
View all