4pillar.news

पिछले 15 दिनों में 9.20 रूपये बढ़े पेट्रोल के दाम, प्रति दिन बढ़ाए गए 80 पैसे, जानिए आज के रेट

अप्रैल 5, 2022 | by

Petrol price increased by Rs 9.20 in last 15 days, increased by 80 paise per day, know today’s rate

भारत में तेल कंपनियां धीरे धीरे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका दे रही हैं। देश में पिछले 15 दिन में 13 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 104.61 रूपये प्रति लीटर है।

अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से कम है। जबकि भारत में तेल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही हैं। देश पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने से आम आदमी परेशान हैं। जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उसको देखकर ऐसा लगता है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल की कीमत 125 रूपये प्रति लीटर तक जा सकती है।

13 बार बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

भारत  में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ था जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 15 दिनों में 22 मार्च और एक अप्रैल को तेल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई। जबकि 13 बार 80-80 पैसे बढ़े हैं। पिछले दो हफ्ते की बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रूपये प्रति लीटर है। वहीँ दिल्ली में डीजल 95.87 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है।

IOCL के लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रूपये प्रति लीटर और डीजल 95.87 रूपये प्रति लीटर है। वहीँ मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 119.67 और डीजल 103.92 प्रति लीटर बिक रहा है। यहां पेट्रोल पर 84 पैसे और डीजल पर 85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

ऐसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जान सकते हैं। IOCL के ग्राहक RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजें। बता दें, हर शहर का RSP कोड अलग-अलग होता है जिसको आप आईओसीएल की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all