Site icon www.4Pillar.news

भारत में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 46 हजार से अधिक नए केस सामने आए: रिपोर्ट

देश में कोरोनावायरस माहमारी की दूसरी लहर दोबारा बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 46 हजार से अधिक दर्ज हुए हैं।

देश में कोरोनावायरस माहमारी की दूसरी लहर दोबारा बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 46 हजार से अधिक दर्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश भर में COVID 19 महामारी की चपेट में कुल 32558530 लोग आ चुके हैं। जिनमें से 31788440 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीँ इस समय देश भर में सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 33 हजार 725 है।भारत में कोविड 19 महामारी के कारण अब तक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार , भारत में पिछले 24 घंटे में 46164 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इन्ही 24 घंटों में 34 हजार 169 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 607 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है।

वहीँ देशभर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 60,38,46,475 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 80,40,407 डोज कल दी गई हैं।

भारत में एक दिन में बना सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड,88 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई डोज

भारत के राज्य केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 31 हजार 445 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। इसी दौरान राज्य में 215 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version