भारतीय वायुसेना ने शनिवार को ऐलान किया है कि जो कोई भी लापता विमान एएन 32 की लोकेशन की सही जानकारी देगा उसे 5 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।ईस्टर्न एयर कमांड के एयर मार्शल आरडी माथुर ने इस इनाम की घोषणा की।
भारतीय वायुसेना के लापता विमान का तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक पता नहीं चला है। इस विमान की खोज में आधुनिक तकनीक से लेस नेवी के ‘पी8आई’ विमान ने तमिलनाडु के अरक्कोणम से सर्च अभियान शुरू किया है। तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक 7 दिन बीत जाने के बाद लापता विमान का कोई सुराग नहीं मिला है। इस विमान में 13 क्रू मेंबर सवार थे।
इसी बीच भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल ‘बीएस धनोआ’ ने बीते कल शनिवार के दिन असम के जोरहाट में वायुसेना स्टेशन का दौरा करते हुए लापता विमान के तलाशी अभियान की जानकारी ली। जोरहाट में वायुसेना के अधिकारियों ने चीफ धनोआ को विस्तृत जानकारी दी। एयर चीफ ने यहां लापता विमान में सवार अधिकारियों के परिवारों से भी बातचीत की।
Today, #CAS visited Air Force Station #Jorhat to assess the ongoing search operations. He was given a detailed briefing about the operations and was apprised with inputs received so far. He interacted with families of the officers and airmen who were onboard the aircraft. 6/6
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 8, 2019
बताया जा रहा है कि लापता विमान को खोजने में विभिन्न जांच एजेंसियों की मदद ली जा रही है। इनमें से प्रमुख जांच एजेंसी इसरो (ISRO ) भी है। जंगल और पहाड़ होने के कारण इसरो की मदद ली जा रही है।
#Search for An32: #IAF continued the search throughout the day for the missing An32. #IndianNavy P8i, #IAF C-130 aircraft, Mi-17, ALH & Cheetah helicopters & #IndianArmy ALH helicopter undertook search missions. More than 150 hrs have been flown in search of the missing An32. 1/3
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 7, 2019
लापता विमान की खोज में वायुसेना के सी-130 ,एएन 32 विमान ,वायुसेना के दो एमआई17 विमान और थल सेना के एएलएच हेलीकॉप्टरों को लगाया हुआ है।
RELATED POSTS
View all