पकड़ा गया आईएसआई का जासूस,18 साल से जुटा रहा था ख़ुफ़िया जानकारियां

पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले दिल्ली के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार एजेंट का नाम मोहम्मद परवेज है।

अतिरिक्त ख़ुफ़िया महानिदेशक उमेश मिश्रा के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। उसे जयपुर की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस की शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी व्यक्ति पिछले 18 साल से आईएसआई के लिए काम कर रहा था। वह 17 बार पाकिस्तान भी जा चूका है। व्हाट्सएप के जरिए ख़ुफ़िया जानकारियां पाकिस्तान भेजता था। आईएसआई उसे ख़ुफ़िया जानकारिया जुटाने के लिए सहायता कर रही थी।

पुलिस के अनुसार ,परवेज लोगों से पाकिस्तान दूतावास से जल्दी वीजा दिलाने के लिए उनके पासपोर्ट,फोटो और आधार कार्ड ले लेता था। लोगों के आधार से न्य सिम कार्ड ले लेता था।

आरोपी परवेज सेना की महत्वपूर्ण ख़ुफ़िया जानकारियां जुटाने के लिए सेना के जवानों को हनीट्रैप में फंसकर जानकरियां जुटाता था और आईएसआई को व्हाट्सएप के जरिये भेजता था। पुलिस आरोपी से और जानकारियां प्राप्त करने के लिए पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top