पेजर अटैक के बाद इजराइल ने लेबनान में किए वॉकी टॉकी ब्लास्ट, 14 की मौत 500 से अधिक घायल

Israel detonates walkie-talkies in Lebanon : इजराइल ने लेबनान में पेजर अटैक के एक दिन बाद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह लड़ाकों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी टॉकी में विस्फोट किए। दुनिया के दूसरे सबसे विचित्र साइबर अटैक में लेबनान के 14 लड़ाकों की जाने चली गई हैं और 500 करीब घायल हो गए हैं।

Israel detonates walkie-talkies in Lebanon after pager attack

मंलगवार को लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के लड़ाकों और आम नागरिकों पर हुए pager attack के एक दिन बाद फिर साइबर हमला हुआ। बुधवार को हिजबुल्लाह द्वारा संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले walkie-talkies और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट होने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है।

कथिततौर पर इजराइल द्वारा किए गए दो दिन के भीतर इस दूसरे साइबर हमले में लगभग 500 लोग घायल हो गए हैं। ये ताजा हमले तब हुए जब इजराइल के रक्षामंत्री Yoav Gallant ने लेबनान में विस्फोटों का सीधे तौर पर जिक्र किए बिना युद्ध के नए चरण की शुरुआत की घोषणा की थी।

Israel ने Lebanon में किए walkie-talkies हमले

तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राजधानी बेरुत के कई उपनगरों में उपकरणों में विस्फोट होने की सूचनाएं मिली। जिनमें से एक विस्फोट लेबनानी सांसद अली अम्मार के बेटे मेहंदी अम्मार के अंतिम संस्कार के दौरान हुआ। अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी टॉकी में विस्फोट हुए। इसके अलावा लेबनान के कई इलाकों में रेडियो सेटों, सोलर और कई दुपहिया वाहनों में भी ऐसे ही विस्फोट हुए। एक मोबाइल शॉप में भी विस्फोट होने की सूचना मिली है। जिनमें से ज्यादातर विस्फोट बैटरी चालित उपकरणों में हुए हैं।

Solar Energy Systems ब्लास्ट

Lebanon की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरुत के कई इलाकों में घरेलू सौर ऊर्जा प्रणालियों ( Solar Energy Systems ) में भी विस्फोट हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि एक वाहन में वॉकी टॉकी में विस्फोट होने का कारण आग लग गई।

लेबनान में pager attack

इससे पहले मंगलवार के दिन हिजबुल्लाह लड़ाकों द्वारा संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले pagers में इसी तरह के ब्लास्ट  हुए थे। इन विस्फोटों में 14 लोगों के मारे जाने और करीब तीन हजार लोगों के घायल होने की रिपोर्ट सामने आई है।

बता दें, इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के शुरू होने के बाद लेबनान के हिजबुल्लाह लड़ाकों को मोबाइल का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए थे। ये निर्देश इजराइल के pegasus स्पाई सॉफ्टवेयर की वजह से दिए गए थे। जिसके बाद हिजबुल्लाह लड़ाकों ने संचार के लिए पेजर्स और वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।

ताईवान से खरीदे गए थे उपकरण

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान ने ये सभी पेजर्स पांच महीने पहले ताईवान से खरीदे थे। पेजर्स के साथ साथ वॉकी टॉकी भी खरीदे गए थे। हालांकि, ताइवान ने एक ब्यान में कहा है कि जिन पेजर्स में विस्फोट हुआ है, वो उनकी कंपनी के पास से नहीं खरीदे गए थे।

इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद ने कथिततौर पर हिजबुल्लाह द्वारा आयातित पेजर्स के अंदर विस्फोटक प्लांट किए थे।

गोल्ड अपोलो कंपनी ने एक आधिकारिक ब्यान में कहा कि ये उपकरण हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में स्थित BAC नामक कंपनी द्वारा लाइसेंस के तहत बनाए गए थे।

हिजबुल्लाह ने इजराइल के तोपखानों पर रॉकेट दागे

वहीं, मंगलवार को हुए पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल के तोपखानों की चौकियों पर रॉकेट दागे थे। जिसके अगले दिन यानि बुधवार को लेबनान में वॉकी टॉकी विस्फोट हुए। लेबनान ने पेजर हमले और वॉकी टॉकी विस्फोटों का जिम्मेदार इजराइल को ठहराया है। जबकि इजराइल ने इन हमलों के बारे में कोई आधिकारिक ब्यान नहीं दिया है।

Ind VS Pak: हमें खुशी है कि पाकिस्तान अपनी जीत हमास आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया, भारत की जीत पर इजरायली राजदूत ने जताई खुशी

क्या बोले इजराइल के रक्षामंत्री Yoav Gallant 

इजराइल के रक्षामंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant)  ने IDF सैनिकों से बात करते हुए कहा कि परिणाम ‘बहुत प्रभावशाली हैं।’ हालांकि, उन्होंने लेबनान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विस्फोटों का कोई उल्लेख नहीं किया है। इस दौरान, गैलेंट ने इजराइली सेना और सुरक्षा एजेंसियों के काम की प्रशंसा भी की।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1717 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *