Israel killed Hamas Chief Yahya Sinwar: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ इस्माइल हानिये के बाद अब हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजरायली सेना IDF ने डीएनए टेस्ट के बाद मौत की पुष्टि की है।
इजरायल के विदेश मंत्री ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की है। Israel in India एक्स अकाउंट पर लिखा गया ,” एक साल पहले सुकोत के त्यौहार पर, याह्या सिनवार ने 7 अक्टूबर को भयानक नरसंहार की योजना बनाई थी। जिसमें 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। आज एक साल बाद न्याय हुआ और इजरायली सेना ने उसे मार गिराया है। इजरायलियों को नुकसान पहुंचाने वाले हर एक आतंकवादी को इसकी कीमत चुकानी होगी। ”
इससे पहले इजरायली सेना IDF के एक आधिकारिक ब्यान में कहा गया था कि हमले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। बाद में इन तीनों आतंकवादियों में एक की हमास चीफ याह्या सिनवार के रूप में पुष्टि हुई। सेना ने डीएनए टेस्ट के बाद हमास चीफ की मौत की पुष्टि की। याह्या इजरायल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में टॉप पर था। उसकी मौत के बाद आतंकवादी संगठन को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि, हमास ने अपने चीफ की मौत की पुष्टि नहीं की है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत पर एक वीडियो ब्यान के जरिए कहा कि हमने जैसा वादा किया था, हिसाब बराबर कर दिया। हमने बुराई को खत्म कर दिया लेकिन काम अभी खत्म नहीं हुआ है। याह्या की मौत हमारी सेना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में IDF के अभियान में मारे गए तीन आतंकवादियों में एक का डीएनए टेस्ट किया गया। टेस्ट में हमास प्रमुख याह्या सिनवार के होने की पुष्टि हुई।
हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों समेत इजरायल के 1200 नागरिक मारे गए थे। इस हमले के बाद इजरायल-फलस्तीन का युद्ध भड़क उठा, फिलिस्तीन में 42000 से अधिक लोग मारे गए।
ये भी पढ़ें, हमास चीफ Ismail Haniyeh की हत्या, इजरायल ने ईरान में घुसकर मारा
याह्या सिनवार को जन्म 1962 में गाजा के रिफ्यूजी कैंप में हुआ था। इसके बाद वो हमास चीफ बना। 1980 में इजरायल ने याह्या को 12 लोगों की हत्या का जुर्म में गिरफ्तार किया था। वह इजरायल की कैद से 2011 में रिहा हुआ था।
Mossad कैसे बनी दुनिया की सबसे खतरनाक जासूसी एजेंसी, एजेंट कैसे करते हैं काम, जानिए सबकुछ
जेल के दौरान सिनवार को ब्रेन कैंसर हो गया था। उसका इलाज चला और ठीक हुआ। कैंसर के इलाज के दौरान लिए गए डीएनए सैंपल के साथ याह्या की डेड बॉडी के डीएनए सैंपल मैच होने के बाद ही इजरायल ने हमास प्रमुख की मौत की पुष्टि की।
Dhanashree Verma New Song: तलाक के कुछ समय पहले धनाश्री वर्मा का बेवफाई वाला नया… Read More
Chahal-Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है।… Read More
Coronavirus BF7: COVID 19 के नए वेरिएंट BF.7 को देखते हुए IMA ने लोगों से… Read More
Nysa Devgan Party: काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का एक वीडियो सोशल… Read More
Sushant Singh Murdered: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 साल से भी ज्यादा का… Read More
David Warner history : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ… Read More