Janmashtami 2023: कृष्ण भक्ति में लीन हुए बॉलीवुड सितारे, अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत तक इन सेलेब्स ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
सितम्बर 7, 2023 | by
Janmashtami 2023: देशभर में आज जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी और हेमा मालिनी सहित कंई बॉलीवुड सितारों ने पोस्ट शेयर कर फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी है।
Janmashtami 2023: देशभर में आज 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम जा रहा है। इस खास मौके पर हर कोई भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। वहीं कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी है।
अमिताभ बच्चन ने दी Janmashtami की शुभकामनाएँ
जन्माष्टमी के मौके पर अमिताभ ने श्री कृष्ण की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को शुभकामनाएँ दी है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी जन्माष्टमी।’
हेमा मालिनी ने दिखाई अपने मंदिर की झलक
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी श्रीकृष्ण की बहुत बड़ी भक्त है। एक्ट्रेस ने Janmashtami के मौके पर अपने घर के मंदिर की झलक दिखाई है। हेमा मालिनी ने लिखा, ‘मेरी जन्माष्टमी सजावट की एक छोटी सी झलक, जिसे मैं हर साल खुद करना पसंद करती हूँ। मैं राधारानी और कृष्ण के लिए खुद कपडे सिलती हूँ और उन्हें सजाने में मुझे खूब आनंद आता है। यह मेरे घर में मेरा अपना निजी पूजा स्थान है। आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ।’
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने जन्माष्टमी के मौके पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी है।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने कान्हा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएँ दी है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की। जन्माष्टमी के इस पवित्र त्यौहार पर भगवान कृष्ण आप सभी के दुख और चिंता दूर करे और आप सभी को प्यार, शांति और ढेर सारी खुशियां दे। आप सभी को हैप्पी जन्माष्टमी।’
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने बांसुरी बजाते हुए कान्हा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए Janmashtami की शुभकामनाएं दी है।
अनुपम खेर ने शेयर किया ये पोस्ट
अनुपम खेर ने भगवान श्रीकृष्ण की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ उन्होंने लिखा, आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय श्री कृष्ण। जय सनातन धर्म।’
RELATED POSTS
View all