Jaya Bachchan video:पहली बार पैपराजी को देख गुस्सा नहीं हुई जया बच्चन

Jaya Bachchan video: जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आती है, लेकिन हाल ही में पहली बार ऐसा हुआ जब जया ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान अभिनेत्री ने पैपराजी के साथ खूब मस्ती-मजाक भी किया।

Jaya Bachchan video:पहली बार पैपराजी को देख गुस्सा नहीं हुई जया बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर पैपराजी से नाराज ही नजर आती है। दरअसल जया को पसंद नहीं है कि पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करें। इस बात  के लिए कंई बार वे पैपराजी पर भड़क भी चुकी है।

जया बच्चन कई बार फोटोग्राफर्स को उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए फटकार लगा चुकी है। लेकिन हाल ही में जया का पैपराजी के सामने बदला हुआ रूप नजर आया। दरअसल एक इवेंट में पहुंची जया बच्चन ने पहली बार पैपराजी पर गुस्सा नहीं किया और उन्हें मुस्कुराते हुए पोज दिए।

जया बच्चन ने मुस्कुराते हुए दिए पोज

दरअसल बीते दिन जया बच्चन फेमस डिज़ाइनर अब्बू जानी और संदीप खोसला के न्यू क्लेक्शन के लांच पर पहुंची थी। इस दौरान जया ने वहां मौजूद पैपराजी से मस्ती मजाक किया और मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दिए। वीडियो में जया को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘देखो कितना स्माइल करती हूँ मैं।’

जया क्यों होती है पैपराजी से नाराज

मीडिया से बातचीत के दौरान जया बच्चन ने बताया कि उन्हें पैपराजी की कौन सी बात पसंद नहीं है जिसके कारण वे उनसे नाराज होती है। जया ने कहा, ‘जब ऐसा कुछ होता है न (इवेंट्स) तो मैं फोटो देने के लिए तैयार हूँ। लेकिन जब कुछ पर्सनल होता है तो आप लोग छुप-छुप कर फोटो लेते तो मुझे पसंद नहीं आता।’

जया बच्चन को पैपराजी से यूं मस्ती मजाक करते देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए। जया के ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। यूजर्स इन वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *