4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Jaya Kishori : 2 लाख का लेदर बैग इस्तेमाल करने पर ट्रोल हो रही जया किशोरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं कोई साध्वी नहीं हूँ…’

Jaya Kishori : कथावाचक जया किशोरी को Dior का एक महंगा हैंडबैग इस्तेमाल करने पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब जया ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि…

मशहूर कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें Dior के एक महँगे हैंडबैग के साथ देखा जा सकता है, जिसकी कीमत 2 लाख रूपए से भी अधिक बताई जा रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस बैग को बनाने में गाय की चमड़ी यानि लेदर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में इस वीडियो के सामने आते ही लोग किशोरी को खूब ट्रोल कर रहे है। वहीं अब उन्होंने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उन्होंने आज तक लेदर का इस्तेमाल नहीं किया और न ही वे आगे कभी करेंगी।

Jaya Kishori ने लेदर बैग विवाद पर कही ये बात

जया किशोरी ने ANI को के साथ बातचीत में कहा- ‘ये एक कस्टमाइज्ड बैग है, इसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप अपनी मर्जी से बनवा सकता है। इसलिए इसमें मेरा नाम भी लिखा है। मैं अपनी गरंटी ले सकती हूँ लेकिन मैं किसी कंपनी की कोई गरंटी नहीं लेती। मैंने कथा करने से पहले, न अभी तक, कभी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया और न मैं कभी करूंगी।’

मोह माया से दूर- दूसरी बात जिन लोगों ने सच में मेरी कथा सुनी है उन्हें पता है कि मैं ये बात कभी नहीं कहती। मैंने कभी नहीं कहा कि पैसे मत कमाइये, सब मोह माया है, सब त्याग दो। हमने नहीं त्यागा तो हम आपको कैसे बोल दें।”

मैं एक नार्मल लड़की हूँ- जया किशोरी

जया ने आगे कहा, “मैं पहले दिन से बहुत क्लियर रही हूँ कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूँ। मैं एक नार्मल लड़की हूँ, नार्मल घर में रहती हूँ, परिवार के साथ रहती हूँ और आगे गृहस्थ जीवन पूर्ण रूप से जीना चाहती हूँ। मेरा परिवार है, दोस्त है, रिश्तेदार है, जब खुशखबरी आती है तो हम सेलिब्रेट करते है, एन्जॉय भी करते है और परिवार के साथ बाहर घूमने भी जाते है। यानि हम नार्मल लाइफ जीते है और ये मैंने हमेशा से किया है। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं संत, साध्वी हूँ या मैंने वैराग्य ले लिया है और या किसी और को लेना चाहिए।”

मैंने किसी को कुछ त्यागने के लिए नहीं कहा- जया

जया किशोरी ने अंत में कहा, “मैं युवाओं से कहती हूँ कि आप मेहनत करिए, कमाइए, अपने आप को अच्छा जीवन दीजिए, अपने परिवार को एक अच्छा जीवन दीजिए और अपने सपने पुरे करिए। मैंने कभी भी किसी को कुछ त्यागने के लिए नहीं कहा।”

यह भी देखें : Jaya Kishori : जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपका जीवन कर देंगे सफल

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *