Site icon 4PILLAR.NEWS

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाइक राइडर्स के लिए पेट्रोल के दामों में 25 रूपये की राहत दी

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों के हित में बड़ा फैसला लिया है।सीएम सोरेन ने बाइक राइडर्स के लिए पेट्रोल के दामों में 25 रूपये प्रति लीटर सब्सिडी देने घोषणा की है। यह योजना  26 जनवरी 2022 से लागु होगी।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों के हित में बड़ा फैसला लिया है।सीएम सोरेन ने बाइक राइडर्स के लिए पेट्रोल के दामों में 25 रूपये प्रति लीटर सब्सिडी देने घोषणा की है। यह योजना  26 जनवरी 2022 से लागु होगी।

झारखंड सरकार ने मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों को पेट्रोल पर 25 रूपये प्रति लीटर राहत देने का फैसला किया है। इसे 26 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा। राज्य के गरीब, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के लिए सरकार ने 26 जनवरी से दो पहिया वाहन मालिकों को 25 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल की सब्सिडी देने का फैसला किया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा, “पेट्रोल एवं डीजल के दाम आज आसमान छू रहे हैं। इसका बुरा असर गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है। एक गरीब व्यक्ति के घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण उसको चला नहीं पा रहा है। अपना फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्ड धारी यदि अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भराते हैं तो उन्हें 25 रूपये प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे। यह व्यवस्था हम 26 जनवरी से लागू करने जा रहे हैं एवं एक गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है।”

Exit mobile version