Site icon www.4Pillar.news

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका गैंगरेप दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर सख्ती बरतते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा ये यूपी का हाथरस नहीं है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर सख्ती बरतते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा ये यूपी का हाथरस नहीं है।

झारखंड के दुमका में 12 वर्षीय पांचवी क्लास की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। बच्ची ट्यूशन के लिए घर से निकली थी। कुछ बदमाशों ने उसका रेप कर हत्या कर दी थी। अपराधियों के इस जघन्य कृत्य पर सख्त होते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के डीजीपी और जिला प्रशासन को ट्विटर के माध्यम से कहा ,” मामले का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गैंगरेप मामले पर एक बाद एक कईं ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा ,” दुमका में हमारी बहन के साथ हुई ज्यादती के सारे आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर-उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। ऐसा मैं वादा करता हूँ ,प्रण लेता हूं। साथ ही भाजपा के अपने साथियों को बताना चाहता हूं कि यह हमारा झारखंड है,उत्तर प्रदेश नहीं। यहाँ हाथरस की तरह रात के अँधेरे में पेट्रोल छिड़क कर अपनी घिनौनी साजिश छिपाने की कोशिश नहीं होगी। ”

सीएम सोरेन ने आगे लिखा ,” पत्रकारों समेत सरकार की नाकामी के खिलाफ आवाज आवाज बुलंद करने वालों को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। फिलहाल उक्त क्षेत्र के थानेदार को निलंबित कर DSP/SP/DIG को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर ,उनके खिलाफ कानून सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। ”

मुख्यमंत्री ने, जिला प्रशासन और जिला पुलिस को ऐसे घृणित मामलों की जांच कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का आदेश दिया है।

Exit mobile version