4pillar.news

बॉलीवुड भारत में सर्कस का एक रूप है : जस्टिस काटजू

जुलाई 9, 2021 | by

Bollywood is a form of circus in India: Justice Katju

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने एक पोस्ट के जरिए बॉलीवुड को भारत में सर्कस का एक रूप बताया है । इस पोस्ट के जरिए उन्होंने देश के मौजूदा हालात का नपे-तुले शब्दों में वर्णन किया है ।

पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने लिखा ,” बॉलीवुड ! मैं दिलीप कुमार से कभी नहीं मिला, जिनकी हाल ही में मृत्यु हो गई, और मैंने उनकी केवल एक फिल्म मुगल-ए-आजम देखी। मैं जो लिखना चाहता हूं वह दिलीप कुमार नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के बारे में है।”

उन्होंने आगे कहा ,” कहा जाता है कि धर्म जनता की अफीम है। भारत में, हालांकि, एक अफीम गरीब लोगों को नशे में रखने के लिए पर्याप्त नहीं है। चूंकि अधिकांश लोग भारत में भयानक परिस्थितियों में रहते हैं, इसलिए उन्हें कई दवाएं देनी पड़ती हैं ताकि वे चुप रहें, और विद्रोह में न उठें।”

” तो धर्म के अलावा, उन्हें बॉलीवुड, क्रिकेट, टीवी शो (जो ज्यादातर हम्बग हैं), सस्ती स्थानीय शराब (जिसके कारण उनमें से कुछ मर जाते हैं), ड्रग्स (जो आजकल स्कूली बच्चे भी ले रहे हैं), क्षुद्र राजनीति (जो कि निम्नतम स्तर पर चला गया), आदि।” जस्टिस काटजू ने लिखा ।

मार्कण्डेय काटजू ने आगे लिखा ,” बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में क्या करती हैं? वे दर्शकों को विश्वास की भूमि में ले जाकर 2 घंटे तक नशा करते हैं। उन 2 घंटों के लिए व्यक्ति अपनी दयनीय दुर्दशा को भूल जाता है, और यह उसके लिए पलायनवाद का एक रूप है, जैसे भांग या गांजा खाना।”

“रोमन सम्राट कहा करते थे “यदि आप लोगों को रोटी नहीं दे सकते, तो उन्हें सर्कस दें”। बॉलीवुड भारत में सर्कस का एक रूप है।” इस तरह जस्टिस काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए देश के हालात और बॉलीवुड के बारे में अपना रुख रखा ।

RELATED POSTS

View all

view all