4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Kajol : दुर्गा पूजा पंडाल में फूटा काजोल का गुस्सा, जूते पहनकर देवी की प्रतिमा के पास पहुंचे लोगों पर भड़की एक्ट्रेस 

Kajol : इस दौरान कुछ लोग जुते पहनकर दुर्गा पूजा पंडाल में घुस जाते है। वहीं जैसे ही काजोल की नजर उन लोगों पर पड़ती है तो वे काफी भड़क जाती है और उन्हें…

आज पुरे देश में दुर्गा अष्टमी  और महानवमी की धूम है। हर कोई माता रानी की पूजा में लीन नजर आ रहा है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भी हर साल मुंबई में दुर्गा पूजा पंडाल लगती है और अपनी पूरी फैमिली के साथ पूजा करती है।

बॉलीवुड की कंई सितारे भी इस पंडाल में माता रानी का आशीर्वाद लेने आते है। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ। आलिया भट्ट,शाहीन भट्ट, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, वत्सल सेठ और इशिता दत्ता सहित कंई सितारे इस पंडाल में दुर्गा पूजा के लिए पहुंचे थे। वहीं अब काजोल का एक लेटेस्ट वीडियो सामें आया  है। इस वीडियो में अभिनेत्री काफी गुस्से में नजर आ रह है।

दुर्गा पूजा पंडाल में जूते पहनने वालों पर भड़की Kajol

दरअसल काजोल एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस को दुर्गा पूजा पंडाल में देखा जा सकता है। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी वहां मौजूद नजर आ रही है। वीडियो में काजोल काफी गुस्से में नजर आ रही है। दरअसल कुछ पैपराजी जूते पहनकर ही देवी की प्रतिमा के पास पहुँच जाते है।  यह सब देख एक्ट्रेस काफी भड़क जाती है और उन्हें पीछे हटने के लिए कहती है।

वीडियो में काजोल कहती है, ‘हेलो हेलो साइड हो जाइए। जिन भी लोगों ने जुते  पहने हुए वे कृपया पीछे हट जाइए। यह पूजा है, कृपया थोड़ी रिस्पेक्ट कीजिए।’

वायरल हुआ वीडियो

काजोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है। कंई लोगों ने जहाँ काजोल को सही बताया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘काजोल ने बिलकुल ठीक कहा, जुते पंडाल के बाहर निकालकर आने चाहिए।’

यह भी देखें : Kajol ने पालक के पकौड़े और पानी-पुरी खाकर मनाया अपना 50वां जन्मदिन, फैंस को शुभकामनाओं के लिए कहा थैंक्यू 

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *