Kajol ने  'Kuch Kuch Hota Hai' के 26 साल पुरे होने पर याद किए पुराने दिन

Kajol ने  ‘Kuch Kuch Hota Hai’ के 26 साल पुरे होने पर याद किए पुराने दिन, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

Kajol : शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘Kuch Kuch Hota Hai’ को आज 26 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया है।

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai ) बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान जैसे दिग्गज सितारे नजर आए थे। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया था, इसके साथ इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की थी। वहीं आज 16 अक्टूबर को इस फिल्म की रिलीज को 26 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर Kajol ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ यादें शेयर की है।

Kajol ने Kuch Kuch Hota Hai की 26वीं एनिवर्सरी पर शेयर की तस्वीरें

दरअसल काजोल ने ‘कुछ-कुछ होता है’ फिल्म से चार तस्वीरें शेयर की है। पहली दो तस्वीरों में छोटे बालों वाली काजोल उर्फ अंजलि को देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में काजोल और शाहरुख नजर आ रहे है। वहीं चौथी और अंतिम तस्वीर में राहुल, अंजलि और टीना को एकसाथ देखा जा सकता है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल ने इस फिल्म की 26वीं वर्षगांठ पर लिखा, “अभी भी वैसा ही महसूस हो रहा है। हालाँकि ऐसा लगता है कि 26 साल बाद मैं बड़ी हो गयी हूँ।”

करण जौहर ने शेयर किया ये वीडियो

वहीं कुछ कुछ होता है कि 26वीं एनिवर्सरी पर इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने भी एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इस फिल्म के सभी कलाकरों की झलक देखी जा सकती है। वहीं बैकग्राउंड में इस फिल्म के गाने के धुन सुनी जा सकती है, जो पुरानी यादों को एक बार फिर से ताजा करते नजर आ रही है।

करण ने लिखा खास नोट

इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, “शानदार गर्दन की चेन, नियॉन शर्ट, पिंक हेड बैंड्स, डांस के साथ समर कैंप, टूटे तारे देखर विश मांगना, बॉस्केटबाल में चीटिंग, दोस्ती जो प्यार में बदल जाती है और किरदार जो समय और उससे परे जीवित रहते है। एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म। सेट पर कास्ट एंड क्रू के लिए, पहले दिन की उस फीलिंग से लेकर उसे अब तक जीवित रखने तक… 26 साल बाद।”

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

यह भी देखें : Video: काजोल ने बॉलीवुड में 30 साल पुरे होने पर दिखाई अपने फ़िल्मी सफर की झलक, देखिए ‘सिमरन’ से लेकर ‘अंजलि’ तक हर किरदार में कैसे समाई एक्ट्रेस


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“Kajol ने  ‘Kuch Kuch Hota Hai’ के 26 साल पुरे होने पर याद किए पुराने दिन, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात ” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *