अभिनेता कमाल खान ने कोरोना वायरस को बताया सदी का सबसे बड़ा घोटाला

कमाल खान ने कहा-कोरोना न सिर्फ के वायरस है बल्कि सदी का सबसे बड़ा घोटाला है । गरीब लोग ऑक्सीजन और दवा के बिना मर रहे हैं ।

फिल्ममेकर ,अभिनेता और फिल्म विश्लेषक कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखते रहते हैं।जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोलर्स से भी दो-चार होना पड़ता है । लेकिन इन सब की प्रवाह न करते हुए वह अपनी बात जरूर साझा करते हैं । रही बात उनके आलोचकों के बारे में ,कमाल खान खुद कहते हैं कि जब तक मुझे मेरे ट्वीट पर अच्छी या बुरी टिपण्णी नहीं मिलती ।तब तक मुझे अच्छा नहीं लगता ।

हाल ही में Kamal Khan ने एक ट्वीट किया है । जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी को सदी का सबसे बढ़ा घोटला बताया है । उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ,” आखिरकार मैंने समझ लिया कि कोरोना न केवल एक वायरस है, बल्कि यह इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला है। गरीब लोग दवा और ऑक्सीजन के बिना मर रहे हैं। स्कैमर्स अरबों बना रहे हैं। अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं। और यह खेल 2025 तक जारी रह सकता है। जब तक कि 50% गरीब लोग मर नहीं जाते।” कमाल खान के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ।

इसके अलावा उन्होंने एक ट्विटर वीडियो साझा करते हुए लिखा ,” मैं अपने भारत से प्यार करता हूँ। मुझे अपने भारत पर गर्व है। क्योंकि यहाँ 21 वीं सदी के में भी हैंड-पंप से मरीज को ऑक्सीजन दी जाती है। और बहुत सारे तो बीना ऑक्सीजन के ही मर जात हैं। शरम नाम की चीज नहीं। हम सभी को शर्म आनी चाहिए।”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top