National

BHU में नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का छात्रों ने विरोध किया

BHU के छात्रों का कहना है कि किसी पूंजीपति की पत्नी होना महिला सशक्तिकरण का पैमाना नहीं हो सकता है । छात्रों ने कहा कि अगर नीता अंबानी आती है तो इसका विरोध किया जाएगा।

BHUमें नीता अंबानी का विरोध

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को BHU में विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ छात्रों के एक गुट ने कुलपति के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि किसी पूंजीपति की पत्नी होना महिला सशक्तिकरण का पैमाना नहीं है । छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नीता अंबानी यूनिवर्सिटी में आती है तो इसका विरोध करेंगे और यह सारा कुछ निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है ।

BHU की विजिटिंग प्रोफेसर बनीं नीता अंबानी

आपको बता दें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का आमंत्रण प्रस्ताव भेजा है ।

NMACC: नीता अंबानी ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ पर किया शानदार डांस, तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा पूरा कल्चरल सेंटर 

प्रस्ताव BHU प्रशासन की तरफ से नहीं बल्कि एक डिपार्टमेंट की तरफ से भेजा गया है । विभाग का कहना है कि उसने यह निर्णय महिला अध्ययन केंद्र में पढ़ रही छात्राओं के लिए लिया है ।

नीता अंबानी के विजिटिंग प्रोफेसर बनाने की खबर से नाराज छात्रों ने जब विरोध प्रदर्शन किया तो बीएचयू प्रशासन ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है । इस तरीके का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है और किसी डिपार्टमेंट ने कुछ भेजा है तो वह नहीं कह सकते । लेकिन फिलहाल बीएचयू की तरफ से नहीं भेजा गया है । बीएचयू के कुलपति के इस आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया ।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *