ऋतिक रोशन के बाद मैंने वीर दास की इज्जत कब लूटी ? कंगना रनौत ने खबर पर जताई हैरानी
जुलाई 24, 2023 | by
कंगना रनौत ने एक बार फिर ऋतिक रोशन का जिक्र किया है। एक खबर पर हैरानी जताते हुए मणिकर्णिका अभिनेत्री ने लिखा,” ऋतिक रोशन के बाद मैंने वीर दास की इज्जत कब लूटी। ”
कंगना रनौत के घर में जश्न का माहौल है। उनकी भाभी और भाई माता-पिता बनने वाले हैं। कंगना रनौत ने इस फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके अलावा कंगना ने के बार फिर ऋतिक रोशन का जिक्र किया है। कंगणा रनौत ने अपने बारे में छपी एक रिपोर्ट पर हैरानी जताई है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि रिवाल्वर रानी फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना रनौत वीर दास को किस करते समय बहक गई थी। इस रिपोर्ट पर कंगना रनौत ने हैरानी जताई है।
फिल्म रिवाल्वर रानी
अभिनेत्री कंगना रनौत ने लिखा,” ऋतिक रोशन के बाद मैंने बेचारे वीर दास की इज्जत लूट ली ? ये कब हुआ ?” इसके साथ ही उन्होंने कई इमोजी शेयर की हैं। बता दें, फिल्म रिवाल्वर रानी में कंगना रनौत और वीर दास ने एक साथ काम किया था। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कंगना रनौत जेल जा रही होती है। एक जरूरी काम के लिए कुछ समय मांगती है और वीर दास को कमरे में खींचकर इतनी जोर से किस करती है कि उसके होठों से खून निकल आया। रिपोर्ट के इसी दावे पर कंगना ने हैरानी जताई है।
अक्टूबर में बनेंगी बुआ
बता दें, अक्टूबर महीने में कंगना रनौत बुआ बनने वाली है। उनकी भाभी ऋतू मां बनने वाली है। कंगना ने अपनी भाभी और परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कंगना रनौत ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा ,” ऋतू रनौत की गोदभराई के कुछ अनमोल पल साझा कर रही हूं। हमारा दिल ख़ुशी से भरा हुआ है। हम सब बेबी रनौत का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। आप सबकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। “
RELATED POSTS
View all