12 Years of SOTY : करण जौहर ने मनाया ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के 12 साल पुरे होने का जश्न, शेयर की सेट से अनदेखी तस्वीरें
12 Years of SOTY : आलिया भट्ट,सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन की डेब्यू मूवी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की रिलीज को आज 12 साल हो गए है। इस खास मौके पर करण जौहर ने इस फिल्म के सेट से अनदेखी तस्वीरें शेयर की है।
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (SOTY) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए तीन एक्टर्स आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने डेब्यू किया था। वहीं आज 19 अक्टूबर को इस फिल्म की रिलीज को 12 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर इस फिल्म के कलाकारों ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है।
SOTY के 12 साल पुरे होने पर करण जौहर का पोस्ट
दरअसल हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। पहली तस्वीर में करण को काजोल और मनीष मल्होत्रा के साथ पोज देते देखा जा सकता है। दूसरी स्लाइड में SOTY के सेट पर कुछ BTS मोमेंट्स देखे जा सकते है। तीसरी तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट साथ बैठे नजर आ रहे है, वहीं करण उन्हें कुछ समझा रहे है। चौथी तस्वीर में करण और सिद्धार्थ को कुछ बात करते देखा जा सकता है।
पांचवी तस्वीर में निर्देशक को वरुण धवन के साथ देखा जा सकता है। छठी फोटो में वे दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नजर आ रहे है। वहीं सातवीं और अंतिम तस्वीर में वरुण, आलिया और सिद्धार्थ को एकसाथ देखा जा सकता है।
करण ने लिखा खास नोट
इन थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर करते हुए करण जोहर ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, “आइए शुरुवात करें, आज के बारे में कुछ है… कुछ बहुत खास। 12 साल हो गए और मैं उस फिल्म को देखता हूँ, जिसे मैंने शुरू किया था, केवल अपने जीवन का सबसे अच्छा टाइम बिताने के लिए। और वो सबसे अच्छा समय था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को कहा थैंक्यू
वहीं इंडस्ट्री में 12 साल पुरे होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को थैंक्यू कहा है। सीड ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आपके प्यार और समर्थन के अद्भुत 12 वर्ष। इस जर्नी में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। यह अच्छा समय जारी रखने और आप सभी का मनोरंजन करने के लिए है। आप सभी को बहुत सारा प्यार।”
इसके साथ ही वरुण धवन और आलिया भट्ट ने भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर के 12 साल पुरे होने का जश्न मनाया है। इन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर SOTY से जुडी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है और इसके साथ ही अपने फैंस को थैंक्यू भी कहा है।