MP: मुरैना के पास भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

Indian Air Force Sukhoi 30 and Mirage 2000 aircraft crashed: दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। दुर्घटना में एक पायलट शहीद हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पायलटों के बारे में जानकरी ली।

मध्य प्रदेश के मुरैना के पास भारतीय वायुसेना के दो विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए जब उन्होंने नियमति अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। दुर्घटना सुबह 10 बजे के करीब हुई है। भरतपुर डीएसपी अजय शर्मा ने इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दी। दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। मुरैना के पास जंगल में मिराज 2000 और सुखोई 30 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए। स्थानीय लोगों के अनुसार, मिराज विमान में आग लग गई थी। सुचना मिलते ही पुलिस फोर्स जंगलों के लिए रवाना हो गई।

एक पायलट शहीद

इस हादसे की जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। दुर्घटना के समय मिराज विमान में एक पायलट सवार था जबकि सुखोई एम-30 में दो पायलट थे। सूत्रों के अनुसार, सुखोई विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं जबकि मिराज विमान का पायलट दुर्घटना में शहीद हो गया है।

दुर्घटना की जानकारी देते हुए भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट किया। IAF ने अपने ट्वीट में लिखा ,” भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर थे। इसमें शामिल तीनों पायलटों में से एक को घातक चोटें आई हैं। हादसे का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए है।

राजनाथ सिंह को दी गई जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दोनों विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी वायुसेना प्रमुख ने दी है। राजनाथ सिंह पायलटों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उन्होंने मुरैना के जिला कलेक्टर से भी बात की है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमान हादसे पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया।  उन्होंने लिखा, ” कोलारस के पास वायुसेना के मिराज 2000 और सुखोई 30 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुखद है। मैंने स्थानीय प्रसाशन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 9098 posts and counting. See all posts by 4pillar

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Sapna Choudhary ने देसी अंदाज में ढाया कहर जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपका जीवन कर देंगे सफल ब्यूटी क्वीन Landy Parraga की मौत का कारण बनी इंस्टाग्राम लोकेशन कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का
Sapna Choudhary ने देसी अंदाज में ढाया कहर जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपका जीवन कर देंगे सफल ब्यूटी क्वीन Landy Parraga की मौत का कारण बनी इंस्टाग्राम लोकेशन कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का