करीना कपूर ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया सास शर्मीला टैगोर का बर्थडे, सारा अली खान ने दिखाई दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
शर्मीला टैगोर के बर्थडे पर उनके बेटे सैफ अली खान और बहू करीना कपूर सहित पूरी फैमिली एकसाथ नजर आई। हाल ही में सारा अली खान ने उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शर्मीला टैगोर का आज 8 दिसंबर को 79वां बर्थडे है। इस खास मौके पर उनके बेटे सैफ अली खान, बहू करीना कपूर और पोती सारा अली खान सहित उनकी पूरी फैमिली एकसाथ नजर आए। पूरी पटौदी फैमिली ने साथ मिलकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। हाल ही में उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
करीना कपूर ने सास शर्मीला टैगोर को किया बर्थडे विश
हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सास शर्मीला टैगोर संग कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में दोनों साथ में पोज देते नजर आ रही है। जबकि दूसरी तस्वीर में शर्मीला करीना को किस करते हुए नजर आ रही है। वहीं एक तस्वीर में उन्हें अपने पोते तैमूर के साथ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ‘माँ इन लॉ का जन्मदिन।’
सारा अली खान ने दिखाई दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
वहीं सारा अली खान ने भी अपनी दादी शर्मीला टैगोर के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में पूरी पटौदी फैमिली एकसाथ नजर आ रही है। एक तस्वीर में सारा और इब्राहिम अपनी दादी के साथ पोज दे रहे है। जबकि एक अन्य तस्वीर में शर्मीला के बेटे सैफ, बेटियां सोहा, सबा और बहू करीना कपूर सहित कंई अन्य लोग नजर आ रहे है। जबकि एक अन्य वीडियो में शर्मीला को अपना बर्थडे केक कट करते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बड़ी अम्मा।’